Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeMarqueeरुपए न देने पड़े इसलिए फर्जी मुकदमा बाजी करके बचना चाहता है...

रुपए न देने पड़े इसलिए फर्जी मुकदमा बाजी करके बचना चाहता है खेत मालिक

अभी तक 35 बीघा जमीन में मात्रा 13.5 बीघा खेत की रजिस्ट्री हुई है, अभी करीब 10 बीघा खेत खाली पड़ा है
तय रकम 4.80 करोड़ में से कृषक के पास करीब 3 करोड़ रुपए ज्यादा पहुंचे
शाहजहांपुर।तिलहर थाना क्षेत्र के मौजमपुर निवासी राधेश्याम ने जमीन बैनामे में करीब सात करोड़ के गबन का आरोप लगाते हुए कालोनाईजर अमित अरोड़ा, वीरेंद्र गुप्ता व सुरेन्द्र गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं दूसरी ओर कालोनाईजर अमित अरोड़ा ने खेत मालिक पर भी रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने राधेश्याम से 2022 में 35 बीघा खेत का सौदा 35 लाख रुपए प्रति बीघा तय हुआ था। बात  होने पर उन्होंने 2 करोड़ 41 लाख रुपए एडवांस दे दिए। 35 लाख रुपए के हिसाब से टोटल रकम 4 करोड़ 80 लाख रुपए हुई। लेकिन खेत मालिक के पास करीब 9 करोड़ रुपए पहुंच गए है। उन्होंने बताया सबसे पहले इस जमीन का सौदा 25 लाख रुपए बीघा हुआ था फिर कुछ दिन बाद खेत मालिक की नियत खराब हुई उन्होंने कहा कि हम खेत 35 लाख रुपए बीघा में देंगे। कालोनाईजर अमित अरोड़ा ने बताया खेल मालिक की नियत शुरू से ही खराब हो रही है वो चाहते है कि सारा रुपया उन्हें मिल जाए। कालोनाईजर ने बताया कि अभी करीब 22 बीघा जमीन बिक्री के लिए बची हुई है जिसकी रजिस्ट्री राधेश्याम ही करेंगे तो 7 करोड़ का गबन कैसे हो सकता है। जबकि खेत मालिक के पास चार करोड़ रुपया अधिक पहुंच गया है जिसे देने के लिए उन्होंने 1 करोड़ 45 लाख का चेक अमित अरोड़ा के नाम व एक चेक 98 लाख 50 हजार सुरेन्द्र गुप्ता के नाम, एक चेक 47 लाख 50 हजार का चेक वीरेंद्र गुप्ता के नाम जुलाई 2024 में दिए जो वाऊंस हो चुके है। वहीं दूसरी ओर खेत स्वामी राधेश्याम ने 7 करोड़ के गबन का आरोप लगते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular