Monday, May 19, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAmbedkar Nagarसेवानिवृत होने पर सीएमएस को दी विदाई

सेवानिवृत होने पर सीएमएस को दी विदाई

अम्बेडकरनगर  सेवानिवृत्त हुए सीएमएस डॉ ओमप्रकाश को मंगलवार को जिला अस्पताल में भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान वहां मौजूद चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों ने उन्हें स्मृति चिंह व शॉल देकर सम्मानित किया। सेवानिवृत्त हुए सीएमएस ने कहा कि उन्होंने अपने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए कई प्रकार के ठोस कदम उठाए। इसका मरीजों व तीमारदारों को व्यापक लाभ भी मिला।

विदाई के दौरान डॉ मनोज शुक्ला ने कहा सीएमएस द्वारा पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दी है. यह सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. निश्चित ही उनके मार्गदर्शन में अन्य कर्मचारियों को बहुत कुछ सीखने को मिला होगा. सेवानिवृत्त एक प्रक्रिया है, इससे सभी को गुजरना है।सरकार की ओर से संचालित की जा रही स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं को गरीब लाभार्थियों तक पहुंचाने को लेकर हमेशा गंभीर रहते थे.

डॉ संजय खरवार ने कहा कि सरकारी सेवा ग्रहण की तिथि के  साथ ही उसकी रिटायर तिथि भी उनकी सर्विस में अंकित हो जाती है। बस कर्मचारी अपनी पूरी सेवा ईमानदारी के साथ बिता ले जाये वहीं उसकी मेहनत का सही मूल्य है। डॉक्टर पुरंदर कुमार ने कहा कि उनके साथी ओम प्रकाश ने नि:स्वार्थ भाव और ईमानदारी से विभागीय कार्य किया। आज हम अपने साथी को विदा जरूर कर रहे, लेकिन उनका अनुभव हमेशा काम आएगा।

डॉ योगेश वर्मा कहा कि रिटायर्ड होने के बाद भी सरकारी कर्मियों को सक्रियता के साथ समाज के उन्मुखीकरण पर ध्यान देते हुए समय का उपयोग करना चाहिए। इस कार्य से आत्मिक संतुष्टि मिलेगी। डॉ आर् एम वर्मा ने कहा कि उनके साथी डॉ ओम प्रकाश ने नि:स्वार्थ भाव और ईमानदारी से विभागीय कार्य किया। आज हम अपने साथी को विदा जरूर कर रहे, लेकिन उनका अनुभव हमेशा काम आएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular