भाषा विश्विद्यालय मे हुआ विदाई समारोह

0
510

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय के वाणिज्य विभाग के एम. कॉम. के जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स को विदाई दी जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों का वैज लगाकर व स्वागत गीत ,गजल, गेम्स व मनमोहक प्रस्तुतियों तालिया बटोरी । छात्रा नूरपशा ने अपने 5 साल के अनुभव साझा किया प्रो. महरूख मिर्जा ने भाषण कहा में मुझे 3 दशक से ज्यादा पढ़ाते हो गया मुझे भी याद है कि हमेशा सिद्धान्त पर चलो सच्चाई की हमेशा जीत होती है आप कभी सच्चाई से टकराना नही हमेशा आप सफल होंगे उन्होंने शिक्षक धर्म नही होता शिक्षक एक समुदाय होता है विश्विद्यालय के कुलानुशासक डॉ नीरज शुक्ल ने कहा हमे जो भी कार्य करे उसमे अपने परिवार की परवरिश अवश्य होती है अब हमें समाज को कुछ देने का समय है मिस्टर फेयरवेल शिवम मौर्य व मिस फेयरवेल सदफ अंसारी को चुना गया ।कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के शिक्षक डॉ. मनीष कुमार, डॉ.ज़ैबुन निसा , व डॉ. आफरीन फातिमा और शोध छात्रा मारिया विन्थ सिराज रही । कार्यक्रम का संचालन शिवम व सरिया फ़ारूक़ी ने किया धन्यवाद ज्ञापन सुरभि त्रिपाठी ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here