मेडिकल कॉलेज में दवाओं का अकाल महँगे दर पर बाहर से खरीदने पर मजबूर ज़रूरत मन्द

0
5191

अवधनामा संवाददाता

अम्बेडकरनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में दवाओं की कमी है। इस कारण मरीजों को निजी मेडिकल स्टोर से महंगे दाम पर दवाएं लेनी पड़ रही हैं। बताया जा रहा है कि मेडिकल कालेज में एंटीबायोटिक इंजेक्शन सहित कई महत्वपूर्ण दवाएं उपलब्ध नहीं हैं।
राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में जिले के अलावा आसपास के जिले के मरीज निशुल्क इलाज के आस में आते हैं। ये बेहतर व निशुल्क इलाज का बड़ा केंद्र है। यहां करीब डेढ़ से दो हजार की ओपीडी प्रतिदिन होती है। लेकिन इस समय यहां कई तरह की दवाएं न होने के कारण मरीजों को परेशानी हो रही है। जिससे उन्हें मजबूर होकर महंगे दामों पर निजी मेडिकल स्टोर से दवाएं लेनी पड़ती हैं।
मेडिकल कालेज में भर्ती मरीज भी बाहर से मेडिकल स्टोर से दवा ले रहे हैं, जिससे मरीजों को आर्थिक रूप से परेशानी उठानी पड़ रही है। मेडिकल कॉलेज में एंटीबायोटिक इंजेक्शन के साथ ही मेट्रोनिडाजोल इंजेक्शन, विंटर्ब डी, क्लोबसेव, बेस्ड्रिम, इथिस्लोन, मोस्टनजस रिस्टोर्स, किमराल, इवान समेत कई अन्य महत्वपूर्ण दवाओं की कमी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here