कुरारा में बुंदेलखंड महोत्सव के मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को किया गया सम्मानित

0
210

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर। कुरारा स्थानीय विकास खंड कार्यालय परिसर में बुंदेलखंड महोत्सव के शहीद गौरव गाथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तथा क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को सम्मानित कर अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।ब्लाक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल व उपजिला अधिकारी पवन कुमार पाठक,राजकुमार गुप्ता द्वारा अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद राजकीय इंटर कालेज, ए च एस कांवेंट विद्यालय, माडल स्कूल, बालिका विद्यालय इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए जिला अध्यक्ष सुनील पाठक ने बताया कि यह कार्यक्रम शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की याद में आयोजित किए गए हैं। जिला स्तर पर विस्तृत कार्यक्रम आयोजित किया गया है। ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल ने सभी आगंतुक लोगो का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर गिरीश पालीवाल,देवेंद्रसिंह,जावेद खान, आशा रानी कबीर, पप्पन पालीवाल, प्रवीण कुमार, आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here