गरीबों के कल्याण के नाम पर झूठी राजनीति, धनवानों के हित को समर्पित है केन्द्र और राज्य सरकारों की आर्थिक नीतियां-मायावती

0
26
दलितों,पिछड़ों अल्पसंख्यकों और आदिवासियों के नाम पर संचालित योजनाओं के बजट को चुपके से अन्य मदों पर खर्च करना बंद करें सरकारें
मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री का बयान निंदनीय, लाभार्थियों को भिखारियों की फौज कहना अपमानजनक, केंद्र सरकार संज्ञान ले
अमेठी/लखनऊ। राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक और आकाश आनंद को पार्टी से बाहर करने के बाद बसपा सुप्रीमो गुरुवार को लम्बे समय बाद लाइव हुई और प्रेस कांफ्रेंस करके जनता की बुनियादी समस्याओं को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की खिंचाई करते हुए देश की जनता के समक्ष सरकारी योजनाओं और बजट की मौजूदा स्थिति को लेकर बसपा के दृष्टिकोण को स्पष्ट किया। बसपा सुप्रीमो ने बजट में दलितों,पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के लिए संचालित योजनाओं के मद में आवंटित धनराशि को चुपके से अन्य मदों पर खर्च करने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों की तीखी आलोचना की। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि भाजपा भी कांग्रेस के नक्शे कदम पर चल रही है और दलितों,पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और आदिवासियों के कल्याण के नाम पर झूठी राजनीति कर रही है।
बसपा सुप्रीमो की प्रेस कॉन्फ्रेंस सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। बसपा मुखिया ने केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की मौजूदा आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि सरकार गरीबों, पिछड़ों और आदिवासियों के पिछड़े पन को  दूर करने के बजाय धनवानों और अमीरों को और अमीर बनाने की नीति पर काम कर रही है। धनवान भाजपा सरकार की गरीब विरोधी नीतियों का पूरा फायदा उठा रहे हैं। जनहित और शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी और कानून व्यवस्था के मामले में देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश के हालात खराब है। बहुजन समाज पार्टी आम्बेडकरवादी सोच पर गरीबों को अपने पैरों पर खड़ा करने को समर्पित है। अपने चार बार के मुख्यमंत्रित्व काल में मैंने सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति के ऐतिहासिक सुधार को जमीन पर उतारकर दिखाया है। कांग्रेस और सपा की तरह भाजपा ने गरीबों के हित में मेरी सरकार द्वारा शुरू की गई डाक्टर अम्बेडकर समग्र विकास योजना को निष्क्रिय बना दिया है।
सरकारी योजनाओं के गरीब लाभार्थियों के बारे में मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भिखारियों की संज्ञा देने वाले बयान की तीखी निंदा की और कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से इसे अभी तक संज्ञान में न लेना और  अधिक चिंता की बात है।
भाजपा सरकारों ने अनाज और थोड़ी सी राहत देकर गरीबों, पिछड़ों और आदिवासियों का वोट लेकर सरकार बना ली।अब इन्हीं गरीबों को भिखारी  कहकर उनके आत्मसम्मान और स्वाभिमान को जबरदस्त चोट पहुंचाई है। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भिखारियों की फौज कहना अति निंदनीय है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here