नकली शैम्पू बनाने वाली फैक्ट्री का खुलाशा, तीन गिरफ्तार

0
81

 

अवधनामा संवाददाता

भारी मात्रा में भिन्न-भिन्न ब्रांड के लगभग 5 लाख रुपये की नकली शैम्पू बरामद
हाटा व सर्विलांस टीम की सयुंक्त अभियान में मिली कामयाबी
कुशीनगर। जिले की हाटा पुलिस व सर्विलांस टीम की संयुक्त अभियान में नकली शैम्पू बनाने वाली फैक्ट्री का खुलाशा करते हुए पुलिस ने इस कारोबार से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही इन कारोबारियों के पास से भारी मात्रा में भिन्न-भिन्न ब्रांड की शैम्पू बरामद की। बरामद शैम्पू की कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताई जा रही है।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि थाना कोतवाली हाटा पुलिस टीम द्वारा कस्बा नाला हाटा के पास से भिन्न भिन्न ब्रांड की नकली शैम्पू बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौके से भारी मात्रा में नकली शैम्पू व शैम्पू बनाने का उपकरण आदि को बरामद किया है। साथ ही इस कारोबार में लिप्त इकरार खान पुत्र इकबाल खान निवासी खान्डा थाना बरैन जनपद आगरा, नीरज कुमार कुशवा पुत्र निहाल सिंह कुशवा निवासी खान्डा थाना बरैन जनपद आगरा व सामुद्दीन पुत्र मुनौव्वर निवासी बेदई थाना सादाबाद जिला हाथरस हा0मु0 पी-16 कृष्ण विहार थाना सुल्तानपुरी पुरानी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। इन अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्तों से पुछाताछ में बताया गया कि हम लोग नकली शैम्पू बनाकर माल तैयार कर भिन्न-भिन्न कम्पनियों का सैम्पल बाटल रखकर असली की तरह तैयार कर लिया जाता है तथा दुकानदारों से सम्पर्क कर या उनके पास जाकर असली कम्पनी का सैम्पल दिखाकर उन्हे सस्ते दाम पर देने की बात तय कर उनसे सौदा तय कर लिया जाता है तथा उनसे पैसा लेकर उन्हे नकली शैम्पू दे दिया जाता था, यही हमारा पेशा है।
बरामद व गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह थाना को0 हाटा, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय सर्विलांश सेल जनपद कुशीनगर, वीरेन्द्र कुमार यादव, चन्दन प्रजापति, गौरव वर्मा, हिमांशु सिंह, सुशील सिंह, शम्मी सिंह, अभिषेक यादव, फैजे आलम, सचिन यादव, सुनील यादव शामिल रहे।
इन कंपनियों की बरामद हुई है नकली शैम्पू
पुलिस जो नकली शैम्पू बरामद की है उसमें लोरियल कम्पनी का शैम्पू- 195.5 एमएल- 570 पीस, ट्रेसमी कम्पनी का शैम्पू- 185 एमएल- 160 पीस, डव कम्पनी का शैम्पू- 180 एमएल-  490 पीस, क्लीनिक प्लस कम्पनी का शैम्पू- 175 एमएल-  375 पीस, हेडएंड सोल्डर शैम्पू- 180 एमएल-  320 पीस, सनसिल्क कम्पनी का शैम्पू- 180 एमएल- 260 पीस, पतंजलि कम्पनी का शैम्पू- 200 एमएल- 31 पीस, सभी मिश्रित कम्पनी का शैम्पू- 145 पीस के अतिरिक्त विभिन्न कम्पनी के शैम्पू का खाली डिब्बा-225 पीस, नकली शैम्पू बनाने का पाउडर-14 किलो, खाली गैलन-04, 01 टब में बनाया हुआ 05 लीटर शैम्पू व  4000/- रूपये नगद  (कुल 2576 पीस शैम्पू) कूल अनुमानित कीमत लगभग 05 लाख रूपया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here