अन्तर्राज्यीय बंजारा डॉक्टर गैंग के फर्जी डाक्टरों का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

0
137

अवधनामा संवाददाता

चित्रकूट जिले के रहने वाले है फर्जी डॉक्टर, तीनों भेजे गए जेल

कुशीनगर। तरया सुजान पुलिस ने अंतर्राज्जीय बंजारा डॉक्टर गैंग का खुलासा करते हुए तीन को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने तीन लाख नगद, चोरी के जेवरात व एक बोलेरो बरामद किया है।

सोमवार को एसपी धवल जायसवाल ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि बंजारा डॉक्टर गैंग साइबर ठगी जैसे अपराधों में भी संलिप्त है तथा इस गैंग के शातिर ठग जिला चित्रकूट के रहने वाले है। ये घुमन्तू जाति से सम्बन्धित हैं तथा अपने गैंग का संचालन ये लोग 04 पहिया वाहन बोलोरो व 04 पहिया मिनी बस कम वैन के द्वारा भिन-भिन्न प्रदेशों के जिलों में मेला लगाकर डेरा डालकर भोले-भाले लोगों को लक्ष्य बनाते हुए उनको अपने ठगी का शिकार बनाकर लाखों रुपये की ठगी करने के बाद वहां से फरार होकर अन्य दूरस्थ स्थानों पर जाकर पुनः अपराध करने का आदी है विशेषकर यह गैंग पुरूषों को उनके प्राइवेट पार्ट मे लाइलाज गंभीर बीमारी बताकर अपने ठगी के जाल मे फंसाने के लिए झांसा देता है तथा उनके आधार कार्ड व प्राइवेट पार्ट की फोटो लेकर उनसे मर्दाना कमजोरी के सम्बन्ध मे उनका शपथ पत्र ले लेता है तथा उनको हीरा भस्म व स्वर्ण भस्म के जगह नकली दवायें देकर तथा अपने पास फर्जी यंत्रों से उनके प्राइवेट पार्ट का धोखे से इलाज करता है तथा उनसे लाखों रुपये की मोटी रकम को अपने दूरस्थ बैठे दलालों के फर्जी खातों मे नेट बैंकिंग से पैसा ट्रांसफर करता है तथा उनके पैरोकारों के माध्यम से नगद रुपये प्राप्त कर लेते है जब भोले-भाले लोग इनकी ठगी से परचित होते हैं तब ये लोग उनके प्राइवेट पार्टो की फोटो व वायरल करने की धमकी देते हुए पुनः पैसों की मांग करते हैं तथा घुमन्तु जाति तथा उनके पास परिवहन की उत्तम व्यवस्था होने के कारण ये लोग आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान चले जाते हैं बाद में फर्जी सिमों की सहायता से नम्बर बदल देते हैं तथा नए स्थानों पर यही अपराधिक कृत्य की पुनरावृत्ति करते हैं और पीड़ितों का प्राइवेट व गोपनीय डाटा अपने मोबाइल मे सुरक्षित रखते हैं ताकि भविष्य में उनसे कोई खतरा न हो अब तक इनके मोबाइल से करीब 150-200 लोगों से ठगी के माध्यम से आनलाइन पैसा भिन्न-भिन्न खातों मे ट्रांसफर कराया गया है अभी तक ऐसे 12 खातों को फ्रीज किया जा चुका है। बंजारा डॉक्टर गैंग के सरगना संजय सिंह अपने दो अन्य शातिर ठगों के साथ ठगी का नकद 03 लाख 06 हजार रुपए व चोरी के पीली धातु/सोने का वजन 88.04 ग्राम जिसकी कीमत लगभग 05 लाख पचास हजार व अपराध मे प्रयुक्त एक अदद 04 पहिया वाहन सफेद बोलोरो व एक चार पहिया मिनी बस वैन सहित ठगी के कुल लगभग 21 लाख रूपए के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here