पत्रकारों एवं उनके परिजनों पर फर्जी मुकदमे हों वापिस : श्रवण कुमार द्विवेदी

0
185

अवधनामा संवाददाता

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने डीएम एवं एसपी को सौंपा ज्ञापन

ललितपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में पत्रकारों एवं उनके परिजनों पर फर्जी मुकदमे दर्ज होने से आक्रोशित ग्रापए ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान ग्रापए के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी ने बताया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के ललितपुर तहसील उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा के पिताजी रामेश्वर प्रसाद मिश्रा पर झूठा मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। जिसकी जांच कर उसे खारिज किया जाए। इसके अलावा पत्रकार शिवेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया पर षड्यंत्र रचकर झूठे मामले में फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों एवं उनके परिजनों पर फर्जी मुकदमे खारिज नहीं हुए तो गापए आन्दोलन को बाध्य होगा। वहीं उन्होंने गल्ला मंडी में अवैध तरीके से निर्माण हो रही दुकानों पर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार शालिगराम पाण्डेय, संरक्षक सुदामा प्रसाद दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश कौंतेय, जिला वरिष्ठ महासचिव अभिषेक अनौरा, जिला महासचिव सम्राट सिंह, शंकर सिंह, अभिषेक मिश्रा, समीर पठान, शैलेन्द्र पुरोहित शैल, राजीव सिंघई, केदार रैकवार, महेंद्र कुमार, अंश कटारे, अरविंद सिंह परमार, विजय सिंह सेंगर, धर्मेंद्र सिंह, शंकरलाल, लखन लाल आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here