विद्यालय निर्माण में व्यापक धांधली, जांच की मांग

0
62

अवधनामा संवाददाता

कमासिन/बांदा। क्षेत्र पंचायत अंतर्गत ग्राम कोर्रा बुजुर्ग भारी भरकम लागत से बनवाए जा रहे प्राथमिक विद्यालय में दस फिट पिलर की जगह मात्र तीन फिट दस इंच के पिलर भरवाए जाने से ग्राम प्रधान सहित गांव वासियों में आक्रोश व्याप्त है प्रधान द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर निर्माण कार्य की जांच कराने व जांच पूरी होने तक निर्माण कार्य रुकवाए जाने की मांग की है11लाख21हजार रुपए की भारी भरकम धनराशि से प्राथमिक विद्यालय का गांव में निर्माण किया जाना है जिसमें निर्माण कार्य करा रहे इंचार्ज प्रधानाध्यापक काशी प्रसाद द्वारा नवनिर्माणाधीन विद्यालय की नींव में ही भारी कमी कर दी जिससे विद्यालय के स्थायित्व पर प्रश्न चिन्ह लग गया है तालाब के भीटे में बनवाए जा रहे भवन में 10फीट पिलर की जगह मात्र तीन फीट दस इंच का पिलर भरना स्वयं निर्माण कार्य करा रहे शिक्षक काशी प्रसाद व कारीगर कुलदीप वर्मा ने ग्राम प्रधान व गांव वासियों के समक्ष स्वीकार किया है इतना ही नहीं शासनादेश के विपरीत पूर्व एसएमसी अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा की अध्यक्षता में निर्माण कार्य कराया जा रहा है जबकि वर्तमान विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजा वर्मा को इसका पता भी नहीं है ग्राम प्रधान रामदयाल यादव ने खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय बहादुर सचान को पत्र भेजकर विद्यालय निर्माण की तकनीकी जांच के साथ ही निर्माण कार्य करा रहे शिक्षक काशी प्रसाद द्वारा शासनादेश के विरुद्ध पूर्व एसएमसी अध्यक्ष के हस्ताक्षर से धन आहरित कर विद्यालय निर्माण पर आपत्ति जताई है खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय बहादुर सिंह सचान ने बताया कि ग्राम प्रधान का शिकायतीपत्र मिला है जिसमें ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अवर अभियंता को भेजकर निर्माण कार्य की जांच कराई जाएगी और अनियमितता मिलने पर नये शिरे से नींव स्थापना कराई जाएगी वहीं धन आहरण में अनियमितता की जांच मेरे द्वारा स्वतः की जाएगी दोषी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here