अवधनामा संवाददाता
गवर्नर व सीएम के हाथों सम्मानित हो चुकी है मेधावी समॄद्धि कुंवर
बाराबंकी। (Barabanki) देश के लिए मर-मिटने को तैयार कोरोना वॉरियर्स को जिले के मकदूमपुर गांव की बेटी बाल वैज्ञानिक समृद्धि कुवँर ने मंगलवार को जागरूकता भरी पेंटिंग बनाकर दिया। वैश्विक महामारी कोरोना संकट से आज पूरा विश्व लड़ रहा है मगर भारत देश को महामारी से बचाने के लिए कर्मवीर योद्धा बने कोरोना वॉरियर्स को देशवासियों की ओर से मिल रहे प्यार व सम्मान से लगता है इस महामारी से निश्चित विजयी होने के संकेत है। देश के लिए मर-मिटने को तैयार कोरोना वॉरियर्स को ऐसा ही सम्मान समृद्धि कुवँर ने जागरूकता भरी पेंटिंग बनाकर दिया। समृद्धि ने इसके पूर्व भी पेंटिंग बनाकर समाचार पत्रों के माध्यम से देश के कोरोना वॉरियर्स का आभार जताया। हाजी सरवर अली ने बताया कि बाल वैज्ञानिक समृद्धि कुवँर को इसके पूर्व विभिन्न प्रदेशो के महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। लॉकडाउन के दौरान समृद्धि ने पढ़ाई के साथ-साथ समाचार पत्र पढऩे एवं न्यूज चेनल देखने के शौक से समाचारों में प्रतिदिन पुलिस, चिकित्सक, चिकित्साकर्मी, भामाशाह, सफाईकर्मी सहित कोरोना वॉरियर्स की ओर से की दी जा रही सेवा को देख पेंटिंग बनाने का निर्णय लिया ओर रंग-बिरंगे रंगों में ब्रश का साथ लेकर बना दी सुंदर एवं जागरूकता भरी पेंटिंग।
“ना डरना ना घबराना, कोरोना को दूर भगाना” समृद्धि की ओर से तैयार की गई पेंटिंग में महामारी में कोरोना वॉरियर्स बने योद्धाओं के कार्य को बखूबी दिखाया गया है।
Also read