अधिशासी अभियंता इंजीनियर अनिल कुमार राव ने मंगलवार को सिंहपुर और तिलोई विकास खंड की जल जीवन मिशन की चार परियोजनाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने नल की टोंटियों को खोलकर जलापूर्ति की स्थिति की जानकारी ली और कार्यदाई संस्थाओं को जल उपभोक्ताओं की मांग के अनुरूप जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अधिशासी अभियंता इंजीनियर अनिल कुमार ने ग्रामीणों से जल की बर्बादी रोकने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि नल की टोंटियों को उपयोग के बाद खुला न छोड़ें और जल वितरण प्रणाली को सुरक्षित रखें।
निरीक्षण के दौरान वेलस्पन कम्पनी के कार्यक्षेत्र की चिलौली परियोजना के काम अपूर्ण पाए गए।रमई, बतिया और जयनगरा में ओवर हेड टैंकों का निर्माण पूरा हो चुका है।
जलापूर्ति की स्थिति भी ठीक पाई गई। अधिशासी अभियंता ने लोगों की मांग के अनुरूप गृह संयोजन के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। सहायक अभियंता डी के गौतम और अवर अभियंता इंजीनियर आर के गुप्ता साथ उपस्थित रहे।