हमीरपुर ।उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2025-26 हेतु घोषित आबकारी नीति के सकुशल क्रियान्वयन हेतु मण्डलायुक्त चित्रकूटधाम प्रभार, बांदा द्वारा अपने मण्डलान्तर्गत समस्त जिलाधिकारी एवं आबकारी अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। वर्ष 2025-26 में आबकारी दुकानों का व्यवस्थापन सार्वजनिक ई-लॉटरी के माध्यम से कराया जायेगा। इस वर्ष सभी दुकानों को अधिक लाभप्रद बनाया गया है और साथ ही इसवर्ष जनपद में देशी शराब की 229, कम्पोजिट शॉप (जिसमें विदेशी मदिरा एवं बीयर एक साथ बिक्री की जा सकेगी) की 79 एवं भांग की 08 दुकानों का व्यवस्थापन ई-लॉटरी के माध्यम से कराया जायेगा। ई-लॉटरी हेतु रजिस्ट्रेशन दिनांक 14.02. 2025 से आरम्भ हो गया है तथा प्रथम चरण ई-लॉटरी हेतु आवेदन दिनांक 17.02.2025 से 27. 02.2025 तक किया जा सकेगा। सार्वजनिक ई-लॉटरी दिनांक 06.03.2025 को होगी। जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में 24X7 कन्ट्रोलरूम की स्थापना की गयी है जिसपर कभी भी आवेदक द्वारा जनपद हमीरपुर की दुकानों व लाइसेंस फीस आदि की जानकारी तथा आवेदन प्रक्रिया में आ रही समस्याओं का निराकरण सम्बन्धी आवश्यक जानकारी मोबाइल नम्बरों 9454466342, 9454466343 व 9454466928 पर प्राप्त की जा सकती है।
आबकारी दुकानों का ई-लॉटरी के माध्यम से कराया जायेगा।
Also read