Wednesday, May 21, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurएथलेटिक्स प्रतियोगिता में नेमवि के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन

एथलेटिक्स प्रतियोगिता में नेमवि के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय की अंर्त-महाविद्यालयीन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन दयानंद वैदिक महाविद्यालय उरई में 01 से 03 दिसम्बर 2022 तक हुआ। इस प्रतियोगिता में नेहरू महाविद्यालय की छात्राओं ने महिला चैम्पियनशिप प्राप्त की और ओवर आल चैम्पियनशिप नेहरू महाविद्यालय ललितपुर ने प्राप्त की। खिलाडिय़ों को सम्मानित करते हुए प्राचार्य प्रो. राकेश नारायण द्विवेदी ने कहा कि खेलकूद मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाये रखते हैं। खेलों से नियम पालन के स्वभाव का विकास होता है और मन एकाग्र होता है। खेल में भाग लेने से खिलाडिय़ों में सहिष्णुता, धैर्य और साहस का विकास होता है। मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. अवधेश अग्रवाल ने कहा कि खेल के माध्यम से समाज में समन्वयता का स्वरूप विकसित होता है, क्योंकि खेल केवल हार-जीत की पतिस्र्पद्धा नहीं है, बल्कि आपस में सदभावना, भाईचारा एवं संघर्ष से लडऩे की चुनौतियां भी सिखाता है। संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. ओमप्रकाश शास्त्री ने कहा कि प्राचीन समय से हमारी संस्कृति एवं सामाजिक समरसता के लिए खेलों को जीवन के प्रमुख अंग के रूप में समाहित किया है। खेलों से न केवल शारीरिक स्फूर्ति बल्कि हमारी मानसिकता का विकास होता है। शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. डा.अनिल सूर्यवंशी ने बताया कि इस अंर्त-महाविद्यालयीन प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने 44 अंक प्राप्त कर महिला चैम्पियनशिप प्राप्त की। जबकि छात्रों ने 35 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ओवर आल चैम्पियनशिप 79 अंकों के साथ नेहरू महाविद्यालय ने प्राप्त की। इस प्रतियोगिता में 12 गोल्ड मैडल सहित 23 मैडल प्राप्त किये। बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय कैम्पस द्वितीय स्थान पर रहा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता से लगभग 7 छात्र-छात्रायें के.आई.आई.टी. विश्वविद्यालय उड़ीसा के लिए अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभाग करने वाले खिलाडिय़ों में खुश्बू वर्मा, राजा बेटी, रानी साहू, रोशनी कुशवाहा, विभा बुंदेला, साक्षी बुंदेला, दीक्षा, सपना कुशवाहा, सिमरन पटैरिया, हलीमन, रचना, रानी, ऋषभराज, मंजीत राज, राजन, युवराज राजपूत, वीरपाल, कृष्णकांत, नरेन्द्र सिंह, दीपक राजा, अरूण धाकड़ आदि शामिल रहे। इस अवसर प्रो. आशा साहू, डा.मनोज कुमार, हिमांशधर द्विवेदी, जितेन्द्र कुमार, अनीता, डा.सुभाष जैन, श्वेता आनंद, डा.शैलेन्द्र सिंह चौहान, डा.विनीत अग्निहोत्री, डा.रामकुमार रिछारिया, डा.सुधाकर उपाध्याय, डा.सूबेदार यादव, डा.रिचाराज सक्सेना, कविता सिंह पैजवार, डा. बलराम द्विवेदी, डा.राजेश तिवारी, डा.राजीव निरंजन, डा. प्रीति सिरौटिया, डा.रजनी चौबे, डा.गीरेन्द्र सिंह, हरीप्रसाद, रवि कुमार, संजय शर्मा, अरविंद भार्गव, अभिषेक यादव, कमलेश, राकेश, मिलन, लक्ष्मी सोनी, कामता शर्मा आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular