बिना टेंडर प्रस्ताव के खोद डाली पुलिया निर्माण पर लगा ग्रहण

0
94

Excavation of construction of dug culvert without tender proposal

आदिल तन्हा(अवधनामा संवाददाता)

 नगर पालिका परिषद का नया कारनामा स्वीकार की गंभीर भूल
बाराबंकी। (Barabanki) नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु होने वाले निर्माण कार्यों में गल्तियां तो आपने लगातार सुनी होंगी पर कहीं निर्माण कार्य ही गलत हो जाये वह भी बिना संस्था की अनुमति व टेंडर के तो चौंकना स्वाभाविक है। शहर के एक चालू मार्ग पर ऐसा ही कमाल देखने को मिला है  और इस कारनामे का खामियाजा हर कोई भुगत रहा है। अब इस गंभीर भूल को किसी प्रकार सुधारने की कवायद की जा रही है।
यहां बात हो रही है शहर का पालन पोषण करने वाली संस्था नगर पालिका परिषद की और यह कारनामा इसी संस्था की अनदेखी गैरजिम्मेदाराना रवैये तथा बेलगाम प्रशासन की देन है। बता दें कि शहर में होने वाले विकास कार्यों के तहत मुख्य मार्ग बनने शुरू हो गये। करीब पूरे शहर को नये रास्तों का उपहार मिला तो आमजन खुश हो गये। इसी सिलसिले में ईदगाह से सट्टीबाजार तक जाने वाले मार्ग का भी नंबर आया और रोड बनने लगी। सट्टीबाजार स्थित नाला पर पुलिया का पुनर्निर्माण तो हो गया पर इसी नाले पर एक और पुलिया पुरानी होने के साथ ही नीची भी थी। पास ही अघोषित कूड़ाघर बना देने से हालात और खराब हुये। लिहाजा इस पुलिया के भी पुनर्निर्माण की जरूरत समझी गई। चूंकि इस पुलिया का निर्माण प्रस्तावित नही था इसलिए इसे छोड़ दिया गया। कुछ समय बाद ही बड़ी संख्या में मजदूर व जेसीबी पुलिया पर पहुंचे और यहां पर खोदाई शुरू कर दी। लोग खुश हुये कि इसके दिन भी बहुर जायेंगे। यह खुशी तब काफूर हुई जब पुलिया खोदने के बाद मलबा वहीं ढेर कर मजदूर चले गये फिर लौटकर आये ही नहीं। अब लोगों में सवाल जवाब का दौर शुरू हो गया पर कोई जवाब देने वाला ही नहीं मिला। पुलिया खोदने व मलबा वहीं छोडने से ट्रक गुजार देने की जगह रखने वाली रोड एक बाइक निकल जाने की जगह देने लायक भी नहीं रही। नतीजतन करीब एक माह से अधिक हो गया और यह आम रोड पूरी तरह ब्लाक हो गई है। सारा यातायात एक अन्य मार्ग पर चला गया है। स्थानीय वासी पालिका परिषद के इस रवैये से हैरान परेशान हैं। इस बारे में जब पता किया गया तो जानकारी बेहद चौंकाने वाली थी। वहीं नगर पालिका का यह रवैया विकास की मंशा पर एक तमाचे से कम नहीं। बताया गया कि इस पुलिया का निर्माण प्रस्तावित ही नहीं था और गलती से बिना टेंडर व प्रस्ताव के इसे मजदूरों द्वारा खोद डाला गया यह समझकर कि इसका निर्माण भी होने जा रहा। अब क्या होगा के सवाल पर जवाब मिला कि टेंडर कर इस पुलिया का निर्माण कराया जायेगा । जिसमें थोड़ा समय लगना स्वाभाविक है।
इस संबंध में नगर पालिका परिषद के अवर अभियंता गौरव शुक्ला ने इस गंभीर भूल की पुष्टि की और कहा कि थोड़ा वक्त लगेगा पर टेंडर जारी कर इस पुलिया का निर्माण कराया जायेगा ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here