श्रम, सहयोग और सदाशयता से सब कुछ संभव: डा. अजय

0
987

अवधनामा संवाददाता

गुरु संग यज्ञ के साथ मेयर के रूप में पहले दिन की शुरुआत

सहारनपुर। नवनिर्वाचित महापौर डॉ.अजय सिंह ने आज मेयर के रूप में योग गुरु स्वामी भारत भूषण का आशीर्वाद लेते हुए अपने पहले दिन की शुरूआत की। इस दौरान मोक्षायतन सभागार में शुभकामना स्वरूप रूद्राक्ष की माला व श्रीफल भेंट भी किया गया।
बेरीबाग स्थित मोक्षायतन अंतर्राष्ट्रीय योग संस्थान मंे पहुंचे डा.अजय सिंह ने महापौर के रूप में अपने पहले दिन की शुरुआत संस्थान के साधकों के साथ वैदिक यज्ञ और सेवा संकल्प के साथ की। ज्ञातव्य है की डा.अजय सिंह ने मोक्षायतन को व्यक्तित्व निर्माण का कारखाना बताते हुए कहा कि अपने मोक्षायतन परिवार में यज्ञ के साथ शुरू हुए विजय अभियान की पूर्णता आज अपने संस्थान में ही जनार्दन और जनता जनार्दन के प्रति धन्यवाद यज्ञ के साथ करने का सौभाग्य प्राप्त कर रहे है। नव निर्वाचित महापौर ने कहा कि पवित्र यज्ञ में गुरुजी के आशीर्वाद के साथ आज ही से अपने नगर को संवारने के कर्म यज्ञ का श्रीगणेश हो जाएगा। इससे पूर्व योग गुरु पद्मश्री स्वामी भारत भूषण ने महानगर के प्रथम नागरिक के रूप में उनके सिर पर सतरंगी पगड़ी बांध कर आशीर्वाद दिया, तो मोक्षायतन सभागार भरत माता की जय और वेदमंत्रों से गूंज उठा। संस्थान के वरिष्ठ साधक हेमंत अरोरा व सुरेंद्र लूथरा ने उन्हें पुष्पवर्षा के बीच संस्थान की ओर से शुभकामना स्वरूप रुद्राक्ष माला व श्रीफल भेंट किए। योग गुरु स्वामी भारत भूषण ने कहा कि डा.अजय के व्यक्तित्व को गढ़ने में अनेक सिद्ध शिल्पियों का योगदान है। उन्होंने आशीर्वचन में विश्वास जताया कि एक सधे हुए साधक के रूप में डा.अजय सिंह इस सफलता को भी उत्सव नहीं, बल्कि अपने स्वभाव के अनुरूप एक अवसर के रूप में ही लेंगे। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में नगर के विकास और इसका स्वरूप बदलने के अभियान में हमे उन्हे मेयर चुनकर अपनी जिम्मेदारी खत्म नहीं कर लेनी है, बल्कि उनसे सिर्फ अपेक्षा करने के बजाय लक्ष्य प्राप्ति तक उन्हें सहयोग और सुझाव दोनो देने है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here