अवधनामा संवाददाता
धर्म के सम्बंध में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले किसी भी कीमत पर बक्शे नही जाएंगे- एसपी
कानपुर की घटना को लेकर धर्मगुरुओं के साथ डीएम ने की सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक
कुशीनगर। प्रदेश में विगत दिनों हुई घटनाओं के दृष्टिगत जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न धर्मगुरुओं ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने की।
उक्त बैठक में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों व समुदाय से आए हुए धर्मगुरुओं ने कहा कि उच्च स्तर और शासन से आए हुए निर्देशों का हम लोग पालन करते हैं, आगे भी पालन करते रहेंगे। जिला प्रशासन द्वारा बुलाई गई ये बैठक हम सभी के लिए काफी फायदेमंद है। बैठक में माइक का प्रयोग व ध्वनि प्रदूषण के मुद्दे भी उठे। इस क्रम में जिलाधिकारी ने मीटिंग के एजेंडा के बारे में स्पष्ट किया तथा बताया कि जिले के सांप्रदायिक सौहार्द को ध्यान में रखना जरूरी है। हर चीज का कानून है, कानून अपना कार्य करता रहेगा। कानून अपने हाथ नहीं लिया जाना चाहिए। आप सभी एक संवेदनशील व जिम्मेदार नागरिक हैं। हम कानून को क्रियान्वित करने वाले लोग हैं। कानून का अनुपालन करने वाले लोग हैं। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द को बनाये रखना। धर्मगुरुओं से उन्होनें सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने में सहयोग की अपील की।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी प्रकार के धार्मिक बहकावे में मत आएं, भावनाओं को नियंत्रण में रखें, बयान देने से पहले उसके प्रभाव के बारे में सोचें, आपके शब्द और आपके विचारों का प्रभाव पड़ता है। अतः आप अफवाहों से बचें उन्होंने यह भी कहा कि हम भरोसा दिलाते हैं कि कानून सम्मत प्रक्रिया से आपको पूरा सहयोग मिलेगा। अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने कहा कि अमन और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई है। माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन के संदर्भ में ही माइक संबंधित निर्णय आए हैं।
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा, समस्त उपजिलाधिकारीगण, सीओ सदर कुंदन कुमार सिंह, व जनपद स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
Also read