डिजिटल साक्षरता का आने वाले दिनों मे सबको मिलेगा लाभ:सुनील कुमार वर्मा

0
28

माँ तिलेसरा देवी पी0जी0 कालेज भसडा टांडा में स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं ने डिजिटल साक्षरता में लोगों को किया जागरूक

टांडा अम्बेडकरनगर  सूचना क्रांति के दौर में डिजिटल साक्षरता सभी के लिए अनिवार्य है l  बिना डिजिटल साक्षरता के व्यक्ति का सम्पूर्ण विकास सम्भव नहीं इसी साक्षरता के  क्रम में आज मां तिलेसरा देवी पी0जी0 कॉलेज, भसड़ा, टांडा, अंबेडकर नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष-शिविर के कार्यक्रम में आज दिनांक 23/03/2025 दिन रविवार को स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं ने कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 शिवानी श्रीवास्तव (प्रथम इकाई)डॉ0अभिषेक पांडेय (द्वितीय इकाई) सुनील कुमार वर्मा, अर्जुन प्रसाद, इंद्रेश कुमार, आशा मौर्या आदि प्राध्यापक /प्राध्यापिकाओं के साथ प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान पर रैली निकाल कर चयनित ग्राम भसड़ा व पहाड़पुर में लोगों को इस अभियान और योजना के महत्व को समझने का प्रयास किया।भारत सरकार के विकसित भारत के लक्ष्य को तभी प्राप्त किया जा सकता है जब हमारे देश की ग्रामीण जनता कम से कम 40 प्रतिशत  लोग डिजिटल तकनीक के बारे में जाने।

ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कंप्यूटर या डिजिटल एक्सेस डिवाइस (जैसे टैबलेट, स्मार्टफोन इत्यादि) चलाने, ईमेल भेजने और प्राप्त करने, डिजिटल भुगतान करने, सरकारी योजनाओं की खोज व जानकारी प्राप्त करने में सहयोगी होगी। जब तक भारत की ग्रामीण जनता तकनीकी रूप से सक्षम नहीं होगी तब तक बहुत सारी योजनाओं की जानकारी उसे प्राप्त नहीं हो सकती है। बौद्धिक कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण पर स्वयंसेवक /स्वयंसेविकाओं ने पोस्टर प्रतियोगिता कर पर्यावरण संरक्षण पर अपने-अपने विचार भी प्रस्तुत किया। जिसमें प्रमुख रूप से नीतू पटेल,दीपशिखा वर्मा, रूबी वर्मा, अनामिका, गिरिजा, शिखा, रीना वर्मा, सूरज,शनि देव ,सचिन, अनुराग, आकाश कुमार, विवेक कुमार, अजय कुमार आदि स्वयंसेवक/ स्वयंसेविकाओं ने प्रतिभाग किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here