सबकी अपनी किस्मत… वरुण और राहुल की तुलना पर मेनका गांधी ने काबिलियत वाली बात कह दी

0
376

सुल्तानपुर:सबके अपने-अपने रास्ते हैं, अपनी-अपनी किस्मत है। अगर काबिलियत है तो सब अपना रास्ता ढूंढेंगे। यह बातें कही हैं सुलतानपुर से भाजपा के टिकट पर उम्मीदवारी कर रहीं मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बात के दौरान बेटे वरुण गांधी (Varun Gandhi) और भतीजे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बीच तुलना पर यह बात कही।

मेनका गांधी से सवाल पूछते हुए रिपोर्टर ने पूछा कि राहुल गांधी को लगातार पुश किया जा रहा है कि वो बड़े नेता बनें लेकिन वह बन नहीं पा रहे हैं। लेकिन वरुण गांधी को मौके नहीं मिल रहे हैं। इस पर मेनका ने कहा कि सबके अपने-अपने रास्ते हैं, अपनी-अपनी किस्मत है। इससे ज्यादा मैं क्या बोलूं? अगर काबिलियत है तो सब अपना रास्ता ढूंढ ही लेंगे। मैं दूसरे की काबिलियत पर कभी बोलती नहीं हूं। सबके अपने तरीके हैं।

बीजेपी नेता और सुल्‍तानपुर से प्रत्‍याशी मेनका गांधी ने अपने भतीजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शेखचिल्‍ली करार दिया है। मेनका ने राहुल गांधी के बयान कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद 1 जुलाई से गरीब महिलाओं के खाते में खटाखट पैसे आएंगे पर अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की हैं। एबीपी न्‍यूज चैनल से बातचीत में मेनका गांधी ने कहा कहां से लाएंगे पैसे। इसे शेखचिल्‍ली कहते हैं। शेखचिल्‍ली वाली बातों में हम नहीं पड़ते हैं। ये वाली बातें शेखचिल्‍ली हैं।

इससे पहले मेनका गांधी ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान राहुल और प्रियंका पर बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि मैं राहुल और प्रियंका को एक पॉलिटिशियन के तौर पर इवॉल्व होते नहीं देख पा रही हूं। मेनका ने कहा कि केवल पदयात्रा करने से कोई इवॉल्व तो नहीं हो सकता है। एक नेता के लिए कई गुणों का होना जरूरी है। किसी भी मुद्दे को लेना, गहराई से उसको स्टडी करना, एक नेतृत्व देना, बहादुरी दिखाना लीडर के लिए यह सब जरूरी होते हैं। मुझे नहीं लगता है कि वह (राहुल गांधी) इवॉल्व हुए हैं। प्रियंका गांधी पर भी यही बात लागू होती है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here