अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने आज यहां कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों से समाज का हर वर्ग त्रस्त है महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह सरकार मनमाना निर्णय लेकर जनता को परेशान कर रही है यह उचित नहीं है। लखनऊ से सिद्धार्थनगर जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कार्यकर्ताओं से रास्ते में मुलाकात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के हित का कार्य करने में लगे हुए हैं ,प्रदेश सरकार की नीतियों और रीतियों से जनता परेशान है लेकिन सपा कार्यकर्ता हर किसी की हर संभव मदद करने में जुटे रहें। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश का माहौल खराब किया जा रहा है यह उचित नहीं है प्रदेश में सभी वर्गों के लोग प्रेम भाव के साथ रहे ऐसा माहौल बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है जनता के बीच रहकर खूब मेहनत करते हुए एक बार फिर हम अपनी सरकार बनाएंगे सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया की अयोध्या जनपद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दर्जनों जगह पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का स्वागत किया टोल प्लाजा पर बीकापुर विधानसभा प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ स्वागत किया साथ में जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद मौजूद रहे।बाईपास के बूथ नंबर चार पर पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा भाजपा सरकार में आम जनता महंगाई से इस कदर परेशान है कि 2 जून की रोटी भी मिलना मुश्किल है पेट्रोल डीजल गैस का दाम आसमान छू रहा है सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर मेहनत के साथ काम करें और नगर निगम चुनाव व लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हमेशा जनता के दुख दर्द में उनके साथ खड़े हैं इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफ़र मीसम, जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव पूर्व प्रमुख राम अचल विधानसभा अध्यक्ष शिव बरन यादव पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अमृत राजपाल महानगर प्रवक्ता राकेश यादव,मो सुहैल, ,पार्षद रिज़वान हसनैन, उमेश यादव, आभास कृष्ण यादव कान्हा,नंदू गुप्ता ,ध्रुव गुप्ता, रक्षा राम यादव,अपर्णा जयसवाल,देवा श्रीवास्तव, गौरव पांडे,इमरान खान, मो जावेद ननकन यादव विशाल मणि यादव रिकी जितेंद्र प्रजापति प्रवीण राठौर शंकर यादव अंकित जायसवाल ,इत्यादि लोग मौजूद थे।
Also read