अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस का जनपद में उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। जिसके तहत तहसील नवाबगंज में टेस्टी बाइट रेस्टोरेन्ट, तहसील फतेहपुर में यूपीएसआईडीसी व तहसील सिरौलीगौसपुर में व्यापार मंण्डल, खाद्यकारोबारकर्ताओं व उपभोक्ताओं के साथ खाद्य सुरक्षा के विभिन्न पक्षों के बारे में जागरूकता व संगोष्ठी कार्यक्रम किये गये।
तहसील नवाबगंज में आयोजित कार्यक्रम में विभाग की ओर से आमंत्रित किये गये व्यापार मण्डल के सदस्यों उत्तर प्रदेश उघोग व्यापार मण्डल से प्रदीप जैन, अकुर जैन, संतोष गुप्ता, सतपाल सिंह, मनीष गुप्ता व अन्य व्यापारीजन उपस्थित रहें। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सुश्री प्रियंका सिंह द्वारा विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस की टीम के बारे में बताया कि विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस को मनाने का उदेश्य यही है कि खाद्य श्रंखला को उत्पादक, विक्रेता, उपभोक्ता, आदि स्तरो पर पूर्ण पोषण वैल्यू के साथ मानको को पूरा किया जाये जिसके लिये खाद्य सुरक्षा के सभी मानको के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। फतेहपुर स्थित आर्गेनिक इण्डिया में आयोजित कार्यक्रम खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसडी तिवारी, डा राकेश कुमार सिंह द्वारा आयोजित किया गया जिसमें आईआईए के चेयरमैन प्रमित कुमार सिंह व निर्माण ईकाईयों के खाद्यकारोबारकर्ता मौजूद रहे। तहसील सिरौलीगौसपुर के टिकैतनगर में नगरपालिका हाल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमल कुमार के नेतृत्व में विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस की संगोष्ठी आयोजित कि गयी जिसमें व्यापार मंण्डल के प्रतिनिधियों के साथ-साथ खाद्य कारोबारकर्ताओं द्वारा उत्साहपूर्ण प्रतिभाग किया गया। इस कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओंकार नाथ यादव, खाद्य सहायक शिवकुमार भी मौजूद रहे।