Thursday, October 2, 2025
spot_img
HomeItawaपवार लिफ्टिंग उत्तर प्रदेश टीम में इटावा के प्रथम भदौरिया व रामजी...

पवार लिफ्टिंग उत्तर प्रदेश टीम में इटावा के प्रथम भदौरिया व रामजी परासर का हुआ चयन

इटावा। स्पेशल ओलम्पिक भारत उत्तरप्रदेश के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय दिव्यांग बालक बालिकाओं की पवार लिफ्टिंग प्रतियोगिता गाजियाबाद में 11 व 12 सितंबर 2025 को आयोजित हुई जिसमें प्रदेश के 47 दिव्यांग प्रतिभागियों ने अलग-अलग श्रेणी व भारवर्ग की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।जिसमें नेशनल चैम्पियनशिप के लिए 4 बालक व 3 बालिकाओं का चयन किया गया। नेशनल चैंपियनशिप ताल कोटरा दिल्ली में 23 से 27 सितम्बर तक आयोजित होगी।इटावा के दो होनहारों का चयन अंतरराष्ट्रीय ट्रेनर सत्यनारायण प्रसाद के दिशा निर्देशन में ट्रेंनिग कर रहे रामजी परासर एवं प्रथम भदौरिया का हुआ है।

रामजी परासर डेड लिफ्ट में 105 किलोग्राम भार वर्ग में स्वकायड 75 किलोग्राम भार वर्ग में एवं बेंचप्रेस 75 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर नेशनल चैंपियन शिप हेतु दावेदारी पक्की कर ली।वही इटावा के प्रथम भदौरिया ने डेडलिफ्ट 115 किलोग्राम भार वर्ग में स्वकायड 80 किलोग्राम भारवर्ग में बेंचप्रेस 70 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। कोच के रूप में ओमप्रकाश विशेष शिक्षक समेकित शिक्षा इटावा का चयन हुआ है।इस उपलब्धि पर बच्चों व उनके ट्रेनर,कोच को जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अर्चना सिंन्हा प्रह्लाद कुमार जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन अजयपाल यादव अमित कुमार वेदप्रकाश गिरीश कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी जसवंतनगर सहित सैकड़ों खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular