इटावा। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी को प्रथम स्मृति दिवस पर माकपा जिला कर्यालय में भावभीनी श्रद्वांजली दी गई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर कामरेड सीताराम अमर रहें,लाल सलाम के नारो से याद किया गया।
माकपा राज्य मंत्री परिषद सदस्य एवं किसान सभा के महामंत्री मुकुट सिंह ने कामरेड सीतराम येचुरी को याद करते हुए कहा कि वह सीपीएम के सर्वोच्च नेता थे।वह वामपंथी आंदोलन के असाधारण नेता जाने-माने लेखक,पत्रकार,सम्पादक थे।जिलामंत्री नाथूराम यादव ने बताया कि पिछले एक माह से माकपा केन्द्रीय कमेटी के आहवान पर 12 अगस्त सीताराम की जन्मतिथि 12 सितम्बर निधन तक जनमुददो पर अभियान चलाया गया।
सभा की अध्यक्षता प्रेमशंकर यादव ने एवं संचालन जिलामंत्री एन आर यादव ने किया।जिला सचिव मंडल सदस्य अमर सिंह शाक्य,संतोष शाक्य,डा.शौकीन सिंह,संतोष राजपूत,जिला कमेटी सदस्य संगीता कश्यप,रामबृजेश यादव,पत्रकार जुबेरीजी,वैध विश्राम सिंह,नरेन्द्र शाक्य, मनोज राठौर,मोनू यादव सहित अन्य सभी ने चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।


 
                                    


