अवधनामा संवाददाता
जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट में प्रतिभाग करने की अपील
राजघाट रोड स्थित रिसोर्ट में 27 जनवरी को होगा भव्य आयोजन
औद्योगिक संवर्द्धन संबंधी सुविधाओं का होगा प्रस्तुतिकरण
ललितपुर। जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के परिप्रेक्ष में जनपद ललितपुर में अधिकाधिक निवेश को आकर्षित किए जाने हेतु 27 जनवरी 2023 (शुक्रवार) को सुबह 10 बजे से राजघाट रोड स्थित रिसोर्ट में जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन से नए उद्योगों की स्थापना होगी एवं अधिकाधिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा। जिलाधिकारी बताया कि उ.प्र. शासन के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग द्वारा न्यू इण्डस्ट्रियल अम्ब्रेला पॉलिसी निर्गत की गई है, जिसका नाम न्यू इण्डस्ट्रीयल इनवेस्टमेंट एण्ड एम्प्लोई प्रमोशन पॉलिसी 2022 है, इससे इतर सेक्टर स्पेसिफिक 20 अन्य नीतियों को भी शासन द्वारा निर्गत किया गया है, जिसमे औद्योगिक संवर्द्धन से सम्बन्धित वर्णित सुविधाओं के बारे में लाइन डिपार्टमेण्ट्स के विषय विशेषज्ञों द्वारा समिट के दौरान प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। निवेशकों की सुविधा हेतु समिट में प्रमुख बैंकों द्वारा कियोस्क स्थापित किये जाएंगे, जहाँ एमएसएमई लोन से सम्बन्धित सुविधायें तत्काल उपलब्ध कराये जाने के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा अपनी हैल्प डेस्क के माध्यम से देय सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। जिलाधिकारी ने जनपद के सम्मानित उद्यमीगणों से अपील की है कि समिट में उद्यमियों की अधिकाधिक उपस्थिति से भावी निवेशक निवेश करने के लिए आकर्षित होंगे, जिससे नए उद्योगों की स्थापना होगी और रोजगार के अवसर सृजित होंगे। अतएव सभी उद्यमीगण 27 जनवरी 2023 (शुक्रवार) को सुबह 10 बजे से राजघाट रोड स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट में सहभागिता कर अपने जनपद ललितपुर के विकास में अपना अमूल्य योगदान दें, जिससे जनपद में रोजगार के अधिक से अधिक साधन उपलब्ध होंगे।