अवधनामा संवाददाता
कोर कमेटी की बैठक में अधिकारियों को किया निर्देशित
ललितपुर (Lalitpur)। प्रभारी डीएम/सीडीओ अनिल कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। इसके उपरांत जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने जनपद के मरीजों के प्रयोगार्थ 10 लाख की लागत की छोटी एंबुलेंस उपलब्ध कराने की घोषणा की, उन्होंने बताया कि यह एंबुलेंस तंग एवं छोटे रास्तों पर भी मरीजों को लाने ले जाने में सक्षम होगी, जिससे मरीजों की सुविधाएं और बेहतर हो सकेगी। कोविड टीकाकरण की समीक्षा में बताया गया कि आज जनपद में 6152 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, जिनमें 18 से 44 वर्ष के 4245 कथा 45 वर्ष से ऊपर के 1907 व्यक्ति शामिल है। कल के टीकाकरण के लिए शासन से आवंटन अभी प्राप्त नही हुआ है। इस पर निर्देश दिए गए कि आवंटन प्राप्त होते ही सभी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन उपलब्ध कराएं। ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के कार्य की समीक्षा में निर्देश दिए गए कि सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए शीघ्र अति शीघ्र कार्य प्रारंभ करायें। विद्युत आपूर्ति की समीक्षा में बताया गया कि तालबेहट लाइन चालू हो गई है तथा महरौनी लाइन का कार्य किया जा रहा है, इस पर निर्देश दिए गए कि जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराएं। कोविड अस्पताल/ष्द्धष्/श्चद्धष् की समीक्षा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए थे अस्पतालों में रिनोवेशन के कार्य को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करायें, साथ ही स्वयं निरीक्षण कर रिपोर्ट दें। इसके उपरांत अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एवं ग्रामीण पेयजल आपूर्ति ने कहा कि कैच दी रेन प्रोग्राम के तहत फीडिंग का कार्य सूचना ना मिलने के कारण लंबित है इसलिए सभी संबंधित विभाग जल्द से जल्द वांछित सूचना उपलब्ध कराएं। बैठक में एडीएम वि.रा., एडीएम न्यायिक, एडीएम नमामि गंगे, सीएमओ, सीएमएस पुरुष, सीएमएस महिला, क्षय रोग अधिकारी, प्रतिरक्षण अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।