अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। जिलाधिकारी के निर्देशन में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के हितार्थ संचालित कल्याणकारी योजनाओं से जनपद ललितपुर के समस्त दिव्यांगजनों को लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से 23 जुलाई 2021 से 07 अगस्त 2021 तक 02 दिवसीय चिन्हांकन शिविर सुबह 11 बजे से अपराहन 04 बजे कोविड-19 महामारी से बचाव एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए समस्त विकास खण्डों में आयोजित किया जा रहा है। 02 व 03 अगस्त 2021 को विकासखण्ड-बिरधा में आयोजित किए गए चिन्हांकन शिविर में 03-दिव्यांगों का ट्राईसाईकिल हेतु, 01-दिव्यांगों का नेत्रहीन छड़ी के लिए चिन्हीकरण किया गया। मेडिकल बोर्ड द्वारा परीक्षणोपरान्त 03-दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत किए गए एवं यू0डी0आई0डी0 कार्ड हेतु 04-दिव्यांगजनों के आवेदन-पत्र ऑनलाइन भरवाये गये।उपरोक्त शिविर के सफल संचालन में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग से अशोक कुमार शर्मा, किशोर, समाज कल्याण विभाग से मातादीन यादव, सहायक विकास अधिकारी, विकासखण्ड-बिरधा द्वारा दिव्यांगजनों के आवेदन-पत्र भरवाये गये एवं विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से समस्त दिव्यांगजनों को अवगत कराया गया। मेडिकल बोर्ड की टीम से शिविर में डा.एम.सी. गुप्ता, अस्थि सर्जन, डा.एम.के. गुप्ता, ई.एन.टी. सर्जन, डा.एल.बी.गुप्ता, नेत्र सर्जन, डा.अजय भले, नोडल, यू.डी.आई.डी. एवं सोहन लाल तिवारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग में पंजीकृत स्वैच्छिक संस्था सृजन समाज सेवा संस्थान से सुनील परिहार द्वारा षिविर मे पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। चिन्हांकन शिविर का आयोजन 04 व 05 अगस्त 2021 तक विकासखण्ड-जखौरा के सामुदायिक भवन में एवं 06 अगस्त 2021 से 07 अगस्त 2021 तक विकास भवन परिसर में किया जाएगा। इच्छुक दिव्यांगजन उपरोक्त तिथियों पर आयोजित शिविर में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त करना सुनिष्चित करें। उपरोक्त शिविर में दिव्यांगजनों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी, मेडिकल बोर्ड द्वारा परीक्षणोपरान्त पात्र दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाये जाएंगे, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत ट्राईसाईकिल, बैसाखी, व्हील चेयर इत्यादि उपकरण से लाभान्वित किए जाने हेतु आवेदन-पत्र भरवाये जाएंगे, 24 वर्ष तक के पोलियो से ग्रस्त दिव्यांगजनों का नि:षुल्क सर्जरी हेतु चिन्हीकरण किया जाएगा, दिव्यांगजनों के विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यू0डी0आई0) कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरवाये जाएंगे, दिव्यांग पेंषन एवं कुष्ठावस्था पेंषन हेतु पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हीकरण किया जाएगा।