सीआईएस के शिविर में उद्यमियों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

0
396

अवधनामा संवाददाता

तीन दिवसीय चिकित्सा परीक्षण शिविर का हुआ समापन

सहारनपुर। चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज एवं मैडीग्राम सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय स्वास्थ्य व परीक्षण शिविर में उद्यमियों व उनके परिजनों का परीक्षण कर उन्हें समुचित उपचार लेने को प्रेरित किया गया।
दिल्ली रोड स्थित मेडिग्राम हॉस्पीटल में विगत् 6 जनवरी से तीन दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया था और आज शिविर का समापन किया गया। इस तीन दिवसीय हैल्थ चेकअप कैंप में हार्ट से संबंधित सभी टेस्ट किये गए, जिसमें मुख्य रुप से ब्लड शुगर, लिपिड प्रोफाइल, सीबीसी, टीएमटी, ईसीजी, ईको इत्यादि की जांच की गई। इस अवसर पर डॉक्टर अजय सिंह ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सर्दियों के दिनों में प्रतिदिन व्यायाम करना बहुत ही आवश्यक है और साथ ही समय पर खान-पान का ध्यान रखना चाहिए। अनजाइना के लक्षण एवं युवाओं में बढ़ती बीमारी के बारे में सचेत करते हुए कहा कि समय-समय पर शरीर की जांचे अवश्य ही करानी चाहिए। डॉक्टर अजय सिंह ने कहा कि चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज उद्योगों से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के साथ-साथ अपने सदस्यों के स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत है, जो कार्य बेहद सराहनीय है।
अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही खुशहाल जीवन का आधार है। हैल्थ चैकअप कैंप में तीनों दिन संस्था के कई सदस्यों ने अपनी जांच कराई। तीसरे दिन हेल्थ चेक अप कैंप में डॉ.अजय कुमार सिंह, डॉ.शरद अग्रवाल, डॉ.रवि जैन, डॉ.रवि ठक्कर एवं डॉ.सिद्धार्थ बंसल उपस्थित रहे। इस दौरान डॉक्टर के पैनल द्वारा संस्था के सदस्यों के साथ एक ओपन सेशन भी रखा गया, जिसमे सदस्यों ने डॉक्टर्स से प्रश्न पूछ कर अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी शंकाओं का निवारण किया। कार्यक्रम के कन्वीनर अमित चौधरी एवं को कन्वीनर सुनील सूरी रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष एच.एस. चड्ढा, महासचिव मनजीत सिंह अरोड़ा, उपाध्यक्ष अमर गुप्ता, संजय कपूर, सुभाष मिगलानी, संजय गुप्ता, सचिव एमपी सिंह भोपाराय, रविंद्र कालरा, रवि टंडन, सुनील कुमार अरोड़ा, गौरव जैन, रवि गुप्ता, सरदार मनमोहन सिंह, प्रतीक मिगलानी, अमित कालरा, अमित गोयल, अंकुर राणा आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here