नगरायुक्त से उद्यमियों ने शिष्ट मण्डल ने की शिष्टाचार भेंट

0
90

 

अवधनामा संवाददाता

 

सहारनपुर। आईआईए के चैप्टर चेयरमेन प्रमोद सडाना के नेतृत्व में उद्यमियों के शिष्ट मण्डल ने नवांगतुक नगर आयुक्त, सुश्री गजल भारद्वाज से शिष्टाचार भेंट की और नगर के विकास में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
आज उद्यमियों का प्रतिनिधि मण्डल चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना के नेतृत्व में नगरायुक्त सुश्री गजल भारद्वाज से नगर निगम स्थित उनके कार्यालय में मिला और पुष्प गुच्छ व संस्था का अंग वस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया। चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सड़ाना ने सर्वप्रथम नवागंतुक नगर आयुक्त को संस्था का परिचय देते हुए संस्था की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि आईआईए एमएसएमई सैक्टर का सबसे बड़ा औद्योगिक संगठन हैं, जो कि एमएसएमई सैक्टर के हित के लिए कार्य करता है। संस्था का शासन व प्रशासन के विभिन्न वर्किंग ग्रुपों में प्रतिनिधित्व है और पूरें प्रदेश में 54 जिलों में संस्था सक्रिय रूप से कार्य कर रही है और संस्था के प्रदेश में 10000 एमएसएमई सैक्टर के उद्यमी सदस्य हैं और जनपद सहारनपुर में 700 सदस्य है। साथ ही उन्होंने नगर निगम से संबंधित विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं को उनके समक्ष रखा गया जैसे कि एएस काम्प्लेक्स देहरादून रोड़, फतेहपुर जट मिनी औधैगिक क्षेत्र नवादा रोड़, पराग डेयरी जनता रोड़ आदि पर सड़क निर्माण, पानी निकासी हेतु नाली निर्माण, पथ- प्रकाश एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करवा जाना अति आवश्यक हैं।
नवागंतुक नगरायुक्त सुश्री गजल भारद्वाज ने संस्था के पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि आश्वस्त किया कि वह आईआईए के बारे में अच्छी तरह से परिचित है, क्योंकि रामपुर में भी आईआईए का संगठन हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम से संबंधित जो समस्याएं उनके संज्ञान में लायी गयी है, वह उन समस्याओं का त्वरित समाधान नगर निगम द्वारा करवायें जाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। नगर निगम से संबंधित औधैगिक क्षेत्रों की समस्याओं के संबंध में एक बैठक अवश्य उद्यमियों के साथ की जाएगी, ताकि उक्त समस्याओं का समाधान शीघ्र से अतिशीघ्र हों सकें। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण राजीव सिंघल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके धवन, कोषाध्यक्ष सुनील सैनी, श्रीमती सुषमा बजाज, राही मक्कड़, विकास मलिक आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here