Saturday, April 27, 2024
spot_img
HomeMarqueeपरेशान परिंदा एक गहन परिवार कहानी है और एक बहुत साफ फ़िल्म...

परेशान परिंदा एक गहन परिवार कहानी है और एक बहुत साफ फ़िल्म है :डॉ रेचल सिंह

ड्रीम्ज़ प्रोडक्शन ने अपनी आगामी हिंदी फीचर फिल्म परेशान परिंदा-एक बेचारा को लखनऊ में प्रोन्नति करने हेतु ललित कला अकादमी लखनऊ में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया ।यह एक विशेष राष्ट्रव्यापी पीवीआर रिलीज है एवं टी सीरीज़ संगीत भागीदारी है ।

https://youtu.be/bPSbrjGVcFY

ड्रीम्ज़ प्रोडक्शन के बैनर के तहत फ़िल्म में मिराज शाह ,साक्षी सिंह ,पंकज कुमार ,अवतार सिंह भुल्लर ,किंग बी चौहान ,के पी सन्धु ,पल्लवी शर्मा और अन्य शामिल है ।
प्रतिभाशाली फ़िल्म लेखक और निर्माता डॉ रेचल सिंह एवं फ़िल्म निर्देशक प्रवासी श्री देवेश प्रताप सिंह भी मौजूद थे ।श्री देवेश प्रताप सिंह जो कि लखनऊ से है पिछले 25 वर्षों से न्यूजीलैण्ड में है एवं उन्होंने विदेशो में कई अंग्रेजी फिल्मो का निर्देशन किया है ।
इस अवसर पर बोलते हुए डॉ रेचल सिंह ने कहा ,”परेशान परिंदा एक गहन परिवार कहानी है और एक बहुत साफ फ़िल्म है ।यह आज के युवाओं के बारे में है जिसमे कई पात्र और सुंदर सन्देश है “।
फ़िल्म के निर्देशक देवेश प्रताप सिंह ने कहा ,”मै लखनऊ में बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मैं लखनऊ से ही हु इसलिए मुझे लखनऊ और उत्तर प्रदेश के लिए एक अलग जगह है ।यह हमारी पहली हिंदी फिल्म है जसमे स्थानीय कलाकारों के साथ साथ न्यूजीलैण्ड, सिंगापुर और फिजी के कलाकार शामिल है ।”उन्होंने सभी दर्शको से इस फ़िल्म को सिनेमा हॉल में देखने को कहा ।
फ़िल्म परेशान परिंदा के लिये डॉ अपर्णा मिश्रा ने स्थानीय प्रमोटर के रूप में उपस्थित हुई और इस फ़िल्म को लखनऊ में एक बड़ी सफलता बनाने के लिए दर्शको से अपील की ।
स्थानीय संयोजक डॉ भूपेश सी लिटिल और अनुपमा सिंह भी उपस्थित हुए ।
लखनऊ में फ़िल्म 1 अप्रैल को पीवीआर फीनिक्स मॉल में रिलीज़ हो रही है ।
——————————————————————————————————————-
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular