डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। ब्लॉक संसाधन केंद्र अंतर्गत क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में नामांकन और स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम जारी हैं। इसी क्रम में ब्लॉक क्षेत्र के मिश्रौलिया में नवीन नामांकन और वार्षिकोत्सव आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने बहुत ही शानदार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कई बच्चों ने नृत्य किया। जिसमें स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, शिक्षा गीत, और शिक्षा के महत्व पर बच्चों ने नाटक प्रस्तुत किया। बच्चों में ब्यूटी अग्रहरि, शिवानी, सिया, जिया आदि ने मनमोहक संगीत पर डांस प्रस्तुत किया। कक्षा 5 के जसवंत ने गरीबी की दुर्दशा जैसी चीज पर नाटक कर खूब वाहवाही लूटी।
इस कार्यक्रम में विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में अपनी अपनी कक्षा में उपस्थिति में नंबर एक पर रहने वाले और जो बच्चे अपनी कक्षाओं में वार्षिक परीक्षा में नंबर एक पर रहे, उनको पुरस्कृत किया गया। प्रधानाध्यापक गुलाम हुसैन ने बताया की बच्चों को पुरस्कार इसलिए दिया जा रहा है ताकि उनमें कंपटीशन की भावना पैदा हो और वह हर वर्ष बेहतर प्रदर्शन करें साथ ही उनकी देखा देखी और भी बच्चे स्कूल प्रतिदिन आए और परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करें। इसके पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शमशाद अहमद को शॉल और डायरी देकर सम्मानित किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार को शॉल और डायरी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक गुलाम हुसैन, गुंजन यादव, इफ्फत फातिमा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, शंभू यादव, संगू देवी, सुनीता आदि बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।