जनता इंटरमीडिएट कालेज सोहसा मठिया का मामला
देर शाम तक केन्द्र पर नही जमा हुआ था कॉपी का बंडल, डीआईओएस कार्यालय में मची अफरा तफरी
कुशीनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा की रिजर्व में रखे गए पेपर से परीक्षा कराने का मामला अभी शान्त भी नही हुआ कि जनपद के जनता इंटरमीडिएट कालेज सोहसा मठिया केन्द्र पर शुक्रवार को प्रथम पाली में संपन्न हुए अंग्रेजी विषय के परीक्षा के उत्तर पुस्तिका का बंडल गायब होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
जिले में इस बात की चर्चा सरेआम है कि अशोक विद्यापीठ इंटर कालेज द्वारा रिजर्व पेपर लीक के मामले विद्यालय के खिलाफ विधिक व विभागीय कार्रवाई की गई होती तो सोहसा मठिया में लापरवाही के कारण कापी का बंडल गायब नही होता। रात्रि आठ बजे तक डीआईओएस कार्यालय पर अफरा तफरी मचा रहा, मुकदमा कौन दर्ज कराए इसको लेकर मंथन चल रहा है। सवाल यह उठता है कि अब छात्रों के भविष्य का क्या होगा? इसके लिए जिम्मेदार कौन है कही ऐसा तो नही कि इस मामले को भी विभाग-ए-हुक्मरान अफवाह का रुप देने की योजना गढ़ रहा है। सबब यह है कि प्रथम पाली का बंडल गायब होने के बाद अब तक मुकदमा दर्ज नही कराया गया। हालाकि इस संबध में संकलन केन्द्राध्यक्ष उमेश उपाध्याय से जब बात की गई तो उन्होने कहा कि वह डीआईओएस के पास है बाद मे बात करते है। इसके बाद डीआईओएस के सरकारी मोबाइल पर संपर्क किया गया लगातार चार बार पूरी घंटी बजती रही लेकिन डीआईओएस ने फोन रिसीव नही किया।
Also read