अवधनामा संवाददाता
सुल्तानपुर। वर्तमान में विद्युत महकमा चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ये है कि विभागीय बाबू घोटाले पर घोटाले किए जा रहे हैं और जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। शिकायतकर्ता ने आजिज़ आकर इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज से की है।
शिकायत के अनुसार विद्युत महकमे में एक ऐसे बाबू है जो अपने पद का दुरुपयोग कर सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व की क्षति पहुंचा रहे है । इनकी आईडी से किए गए सभी राजस्व घोटालों काला चिट्ठा अध्यक्ष यूपीपिसीएल को दे दिया है जिसमे बड़े पैमाने पर किए गए घोटालों के अकाउंट नम्बर और घोटाला करने वाले बाबू को आईडी भी सम्मिलित है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगामी कुछ दिनों में होने वाली स्पेशल आईडी में क्या आडिट करने वाले इस मामले पर क्या कार्यवाही करते हैं। बहरहाल शिकायतकर्ता ने ऐसी ही कुछ विद्युत संयोजन संख्या बताई है जो निम्नलिखित हैं। 761620752192,761620467028,761620336241761620748169,761620462698,761620760442,7616020806983,761620981531, इसी तरह ऐसे कई ऐसे विद्युत संयोजन अध्यक्ष के पास भेजा गया है जिनमे बाबू ने सरकार को लाखो रुपए का चूना लगाया है।अब देखना है की विद्युत महकमे के आला अधिकारी इन विद्युत कनेक्शन के तह तक जा कर जांच कर घोटाला करने वाले बाबू के खिलाफ कार्यवाही करेगे या अध्यक्ष यूपीपिसीएल एम देवराज की तरह तत्काल निलम्बित कर जॉच रिपोर्ट आने के बाद सीधे सेवा से बर्खास्त करने की प्रक्रिया करेंगे।