रोजगार सेवकों व मनरेगा कर्मियों ने भरी हुँकार किया विरोध प्रदर्शन

0
223

अवधनामा संवाददाता

अपनी विभिन्न मांग पत्र मुख्यमंत्री नामित एडीएम न्यायाधीश को सौंप कर बुलंद की आवाज

सोनभद्र/ब्यूरो ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति के प्रदेश व्यापी आह्वान पर मनरेगा महासंघ के जिलाध्यक्ष विनय मिश्रा के नेतृत्व में ग्राम रोजगार सेवकों व मनरेगा कर्मियों द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर मांगों का सौंपा गया जिसमें बतौर प्रांतीय प्रतिनिधि उ. प्र. ग्राम रोजगार सेवक संघ के प्रदेश सचिव प्रभात सिंह चन्देल व विशिष्ट अतिथि के रूप में तकनीकी सहायक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बिमल तिवारी मौजूद रहे।
इस मौके पर उपस्थित ग्राम रोजगार सेवकों व मनरेगा कर्मियों को सम्बोधित करते हुए उ.प्र. ग्राम रोजगार सेवक संघ के प्रदेश सचिव प्रभात सिंह चन्देल ने कहा कि 4 अक्टूबर 2021 को राजधानी लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई घोषणाओं को लागू न करना हमारे मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना है जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है और मनरेगा कर्मियों के साथ उच्चधिकारी सौतेला व्यवहार कर रहे हैं जिसका खामियाजा आगामी लोकसभा चुनाव में परोक्ष या अपरोक्ष रूप सरकार को भुगतना पड़ सकता है साथ ही साथ उन्होंने संघर्ष समिति के मांगों को रखते हुए कहा ग्राम विकास व पंचायतीराज विभाग से होने वाले कार्यों को मनरेगा से जोड़ने, एचआर पालिसी लागू करने, ईपीएफ कटौती की धनराशि मनरेगा कर्मचारियों के यूएएन खाते में भेजने व पदनाम ग्राम विकास सहायक करने की घोषणाओं को लागू करने के साथ ही रोजगार सेवकों को मनरेगा का यूजर आईडी पासवर्ड दिए जाने तथा पूर्व के वित्तीय वर्षों के बकाया मानदेय का भुगतान तत्काल प्रभाव से करते हुए ग्राम रोजगार सेवकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने के साथ ही स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु अपनी आवाज बुलन्द किया।
मनरेगा इम्प्लाइज यूनियन के जिलाध्यक्ष एपीओ विनय मिश्रा कहा कि बढ़ती हुई महंगाई के दौर में अल्प मानदेय में मनरेगा कर्मियों को कार्य करने व परिवार चलाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है हिमांचल प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश की तरह वेतनमान/मानदेय में बढोत्तरी करने के साथ ही कोविड के अतिरिक्त आकस्मिक दुर्घटना से मृत्यु होने पर आश्रित को समायोजित किया जाय तथा सेवा नियमावली तत्काल प्रभाव से लागू किया जाय।
संयोजक सुनील सिंह व विनय पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री के घोषणाओं के बावजूद उन्हें लागू न करना जहाँ एक ओर उनके आदेश की अवहेलना है वहीं दूसरी तरफ मनरेगा कर्मियों के हितों की अनदेखी भी है जिसे हम ग्राम रोजगार सेवक और मनरेगा कर्मी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही करेंगे।
उक्त अवशर पर एपीओ पंकज कुमार, अभय मौर्य, अवनीश कुमार, गौरव पाण्डेय, सुनील कुमार, विमलेश सिंह, मण्डल प्रभारी सुरेश, जिला प्रभारी दिवाकर तिवारी, सदर ब्लाक अध्यक्ष आदित्य तिवारी, शिव कुमार गिरी, हृदय नारायण यादव, भूपेंद्र सिंह, अब्दुल सलाम रिजवी, संतोष यादव, रोहित सिंह, जिलाजित यादव, नंदलाल, सूरज प्रसाद, नार सिंह, शैलेष, चन्द्रमणि यादव, उमेश कुमार, रामानन्द, बाबूलाल, रामसजीवन, अजय कुमार, सूरज प्रसाद, जुनैद अंसारी, नंदलाल समेत सैकड़ो ग्राम रोजगार सेवक व मनरेगा कर्मी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here