अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। राज्य सूचना आयुक्त, अजय कुमार उत्प्रेती ने वरिष्ठ अधिवक्ता स्व0 बृजगोपाल तिवारी के प्रथम पुण्यतिथि पर आनंदमार्ग स्कूल रैदोपुर कालोनी (ऑफिसर कालोनी) आजमगढ़ में आयोजित श्रंद्धाजलि सभा में उनके चित्र पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 186 लोगों ने रक्तदान किया।
भारतीय जीवन बीमा निगम के राष्ट्रीका की मूल भावना के विपरीत, राष्ट्रबित के प्रतिकूल, वेश की आर्थिक समुता आत्मनिर्भरता के प्रतीक एलआईसी डीकेएस0 के माध्यम से रोगर बाजर में सूचीबद्ध करने के जनविरोधी व वेशविरोधी भारत सरकार के निर्णय के खिलाफ आल इंडिया उन्श्योरेन्स इम्प्लाइज एसोसियशन के आवाहन पर 04 मई को शाखा दो के कार्यालय पर समस्त कर्मचारी दो घंटे की नर्सिंगमन हड़ताल पर हैं। हड़ताल में सम्मिलित साशी शेषनाशं राम, जे. आर. सोनकर बी.के पाडेय, जितेन्द्र यादव, रामअवध राम, दीनानाथ उपाध्याय, राजकुगर यादव, अर्जुन कुमार, संतोष कुमार अमित कुमार, देश कुमार, ब्रजेश कुमार, सुमित नर्मा, गौरव सिंह, नियिन सेप्नी, आदिल हुसैन, सचिन कुमार, आर. के. दुबे, गीता देवी विशाल सिंह चंदेल आदि ने भारत सरकार के इस जन निरोधी, राष्ट्र निरोधी निर्णय के खिलाफ नारेबाजी की ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। साथी निधिन सोनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि दो दशक से अधिक की प्रतिस्पर्धा के बावजूद स्.प्.ब्. केवल प्रीमियम आरा में बाजार हिस्सेदारी का दो-तिहाई और पब्लिसी संख्या में तीन चौथाई हिस्सा है, यह एक ऐसी उपलब्धि हैं, जो दुनिया में किसी श्री जीवन बीमा कम्पनी द्वारा हासिल नहीं की गई है। ऐसे वित्तीय संस्थान का सरकार द्वारा विनितेशीकरण राष्ट्र की आर्थिक सम्प्रभुता को कमजोर करने के समान है।