अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। जनपद में संचालित हो रहे हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों की अव्यवस्था को लेकर जिले के सभी कम्युनिटी हेल्थ आफिसरों ने शुक्रवार को आवाज उठायी है। और दर्शन नगर स्थित सीएमओ कार्यालय पहुंचकर जिले भर के सभी सीएचओ ने सीएमओ डा० अजय राजा से शिकायत किया कि जिले में तमाम हेल्थ सेन्टर अभी या तो निर्माणाधीन हैं या फिर वहां संसाधनों का अभाव है। इसी प्रकार सभी कर्मचारियों को एएमएस एप पर हाजिरी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जो नियम के विपरीत हैं। एप पर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी नियमित कर्मचारियों की हाजिरी लगाई जानी चाहिए। स्वास्थ्य कर्मियों कहा की हम लोगों को फील्ड में भी जाना पड़ता है ऐसे में हर स्थान पर नेट उपलब्ध न होने के कारण हाजिरी नही लग पाएगी। हाजिरी की यह प्रक्रिया उचित नही हैं। इस पर रोक लगायी जानी चाहिए। सभी कर्मचारियों ने मांगों से सम्बन्धित एक ज्ञापन सीएमओ को सौंपा। ज्ञापन सौंपने वाले कर्मचारियों मे सर्वेश कुमार, मो० अतीक, अवधेश कुमार, अनीषा यादव, पूजा, मनीषा, आरुहि, राधिका, शिव प्रताप, रुपेश मौर्य, अमरेन्द्र, गोल्डी सहित जिले भर के सभी सीएचओ मौजूद रहे। ज्ञापन के लेने के बाद सीएमओ डॉ० ए राजा ने उन्हें अस्वस्थ किया आपकी मांगों को वह एनएचएम को भेजा जायेगा वहीं आपकी नियुक्ति स्वयं एनएचएम के तहत की गयी हैं इसका निस्तारण भी उन्ही के द्वारा किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा की अगर हमारे स्तर से किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो उससे हमें अवगत कराये जिसका निस्तारण हम स्वयं करेंगे। इस मौके पर एनएचएम कार्यक्रम अधिकारियों वीपी सिंह, मनीष पटेल, सहित विभाग के तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।
Also read