बांसी सिद्धार्थनगर। बिजली विभाग की ओर से इस समय घर -घर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। शनिवार को बिजली कर्मी नगर के पंत नगर वार्ड स्थित एक मकान में मीटर लगा कर चले आए। शाम को इसी घर के दो लड़के बिजली कार्यालय पर धमक पड़े और वहां मौजूद कर्मियों से हाथा पाई करने लगे। घटना में मीटर रीडर कुलदीप कसौधन को मारे पीटे और उनका मोबाइल भी तोड़ दिए।
बिजली कार्यालय में घुस कर दबंगों द्वारा की गई मारपीट के बाद बिजली विभाग के कई कर्मी थाने पहुंच गए। रात करीब नौ बजे तक सभी थाने पर डटे रहे और मीटर रीडर कुलदीप द्वारा दोनों युवकों के खिलाफ दी गई तहरीर पर मुकदमा लिखे जाने की मांग किए। रात होने के कारण युवकों को पुलिस पकड़ नही सकी। जिसके कारण सुबह कोतवाली पर बुलाया गया। कोतवाल संतोष कुमार तिवारी का कहना है कि दोनों पक्ष सुलह समझौता करने की बात कर रहे हैं। यदि सुलह नहीं होगा तो मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।