रेल विभाग के एडीएमई को दी भावभीनी विदाई

0
112

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। रेलवे विभाग के एडीएमई राजेश मीणा के स्थानान्तरित होने पर आल इंडिया एससीएसटी रेलवे इम्प्लॉइज एसोसिएशन की लाईन शाखा, मुख्य शाखा और खाना आलमपुर यार्ड के शाखा के पदाधिकारियों ने भावभीनी विदायी देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

रेलवे स्टेशन लकड़ी के पुल समीप स्थित कार्यालय में आयोजित विदायी समारोह में आल इंडिया एससीएसटी रेलवे इम्प्लॉइज एसोसिएशन की लाईन शाखा, मुख्य शाखा और खाना आलमपुर यार्ड के शाखा के सचिव जोगेन्दर कुमार, लाईन शाखा सचिव अजय कुमार बिरला, मुख्य शाखा सचिव सुशील चन्द्रा के नेतृत्व में एडीएमई राजेश मीणा को विदाई देते हुए बाबा साहेब डॉ.बीआर अम्बेडकर के चित्र का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया और सभी साथियों ने राजेश मीणा के साथ यादगार पलों की जमकर सराहना की। इस दौरान नवनियुक्त एडीएमई संकल्प कुमार, सीनियर डी अरविन्द कुमार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बाबा साहेब डॉ.बीआर अम्बेडकर की शील्ड देकर और फूल मालाओं से सम्मानित किया। स्वागत समारोह में हिम्मत सिंह मीणा, सुन्दर सिंह, टीटू लाल, अजय बिरला, अमर पाल, बब्लू कुमार, सुशील चन्द्रा, तारा चन्द व गुरदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here