महराजगंज (मिठौरा)। विकासखंड मिठौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत भगाटार में गुरुवार को गांव मे विद्युत विभाग की तरफ से कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण का प्रयास किया गया। इस दौरान बड़े विद्युत बिल बकाएदारों का और कभी भी भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन किया गया।
विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बताया कि सरकार द्वारा विद्युत बकायादारों को राहत देने के लिए ओटीएस योजना के माध्यम से विद्युत बिल में सर चार्ज माफ़ी योजना चलाया जा रहा है। मगर अधिकाश उपभोक्ता इस छुट के योजना में भी अपने बाकी बिलो को जमा करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। इस दौरान उपभोक्ताओं को बताया गया कि ओटीएस योजना में पंजीकरण कराकर अपने बाकी बिलों को जमा करके छूट का लाभ प्राप्त करें और विभाग का सहयोग करें। विद्युत विच्छेदन जैसी कारवाइयों से बचे मिठौरा उपकेंद्र के अवर अभियंता जुगनू अंसारी लांइमैन हरि नाथ यादव टीजी टू अभय कुमार संविदा लाइनमैन शाहिद, अरुण ,नितीन, पप्पू , सुज्जाक, मुर्तुजा ,आशुतोष मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Also read