अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। (Ayodhya) समाजसेवी एवं करणी सेना के प्रदेश प्रवक्ता नवाब सिंह ने केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से अपील की है कि कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए बिजली के बिल और स्कूलों की फीस कम से कम छः माह के लिए माफ किया जाए।
समाजसेवी नवाब सिंह ने अपने एक बयान में कहा कि देश में चल रही महामारी को देखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया गया है। फिर से आम आदमी निम्न व मध्यवर्गीय परिवारों की कमर टूट गई है। बड़ी विकट स्थिति पैदा हो चुकी है। एक तरफ महामारी तथा दूसरी तरफ घर परिवार के लिए रोजी-रोटी की समस्या। आम आदमी हर वक्त यही सोचता है कि वह इस महामारी से अपने परिवार को कैसे सुरक्षित रखें। दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हो चुके हैं। प्राइवेट नौकरी वाले सभी लोग अपने घरों में बैठ गए हैं। ऐसे में हर आदमी की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से डगमगा चुकी है। जिसे संभालने में काफी समय लग सकते हैं। इस विकट स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों का दायित्व बनता है। कि वह आम आदमियों एवं मध्यम वर्ग के परिवारों को कुछ राहत प्रदान करें। समाजसेवी नवाब सिंह ने बिजली के बिल और स्कूलों की फीस कम से कम क्षमा के लिए माफ की जानी चाहिए और बैंकों की किस्त तथा इंश्योरेंस पार्टियों में भी छः माह की छूट देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब देश का हर नागरिक इस महामारी की लड़ाई में सरकारों के साथ कंधा से कंधा मिला कर खड़ा है। तो सरकारों को भी उसको राहत प्रदान करनी चाहिए।