अवधानामा संवाददाता
हमीरपुर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का पांचवें चरण के लिए हमीरपुर में चुनावी दौरे का आगमन आज होगा। विवरणनुसार उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का हमीरपुर में चुनावी दौरा आज दोपहर 3 बजे भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के समर्थन में नामांकन जनसभा को करेंगे। संबंधित जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। उप मुख्यमंत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पुरानी तहसील मैदान में नामांकन सभा का आयोजन करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने नामांकन सभा में आम जनमानस के लोगों से अधिक से अधिक आने की अपील की है।