निर्वाचित प्रधान राव खुर्रम ने घर से ही जताया मतदाताओं का आभार

0
55

 

Elected Prime Minister Rao Khurram thanked the voters from home

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। (Saharanpur) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार अपने घरों में रहकर ही मतदाताओं का आभार जता रहे है और चुनाव मे किये वायदे को हर संभव पूरा किए जाने के लिए अपनी वचनबद्धता दोहरा रहे है। इसी के चलते आज शेखपुरा कदीम में निर्वाचित हुए प्रधान राव खुर्रम ने अपने घर से ही मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस चुनाव में जीत का श्रेय सभी मतदाताओं को जाता है, जिन्होंने इस चुनाव में विजयी बनाने का काम किया। चुनाव में किये गये वायदो को हर संभव पूरा कराया जायेगा। क्षेत्र का विकास कराया जाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि गांव में कन्या इंटर काॅलेज व सरकारी चिकित्सालय की स्थापना कराये जाने का भी हर संभव प्रयास किया जायेगा। हाजी राव आदिल ने बताया कि बालिकाओं के इंटर काॅलेज के निर्माण को यदि उन्हें अपनी 10 बीघा जमीन देनी पड़ी, तो वह पीछे नहीं हटंेगे। उन्होंने दादा आलम नवाज के आशीर्वाद से उन्होंने यह जीत हासिल की है और इसका पूरा श्रेय क्षेत्र की जनता को जाता है। जिसके बल पर आज वह निर्वाचित हुए है। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में बिना भेदभाव के विकास कार्य कराये जायेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here