अवधनामा संवाददाता
प्रथम दिवस पर संस्कार प्रभात फेरी में नौनिहालों ने किया नगर भ्रमण
विभिन्न प्रदेशों से आए विद्वान कराएंगे 8 दिन तक जैन संस्कार का शिक्षण पाठ
सकल जैन समाज जसवंतनगर के मीडिया प्रभारी आराध्य जैन ने दी जानकारी
इटावा,(जसवंतनगर)। नगर के जैन बाजार स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आठ दिवसीय जैन संस्कार शिक्षण शिविर का शनिवार को हर्षोल्लास एवं धूमधाम से आगाज हुआ, जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों से आए अनेकों विद्वान 8 दिन तक जैन संस्कार का शिक्षण पाठ कराएंगे।उक्त जानकारी सकल जैन समाज जसवंतनगर के मीडिया प्रभारी आराध्य जैन ने दी।उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम संस्कार प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जो जैन मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए लुधपुरा जैन मंदिर पहुंची वहां देव दर्शन करते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पर प्रभात फेरी का समापन हुआ।प्रभात फेरी में छोटे-छोटे बच्चे जैन संस्कार, प्रेरणादायक तख्तियां लेकर व जैन धर्म का ध्वज फहराते हुए चल रहे थे। भगवान के जय घोष व संस्कार शिविर आयोजन का उत्साह छोटे-छोटे नौनिहालों के चेहरे पर साफ झलक रहा था चिलचिलाती धूप में भी बच्चे जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।शिविर व मंच का उद्घाटन महिला मुमुक्षु मंडल व समाज के जैन साधर्मीयो ने स्वस्तिक बनाकर किया।बच्चों द्वारा मंगलाचरण की प्रस्तुतियां भी दी गई इसके उपरांत देश के विभिन्न कोनो से पधारे विद्वान अक्षय शास्त्री,उत्सव शास्त्री,हर्षित शास्त्री के साथ नगर के युवा शोधकर्ता अच्युत कांत शास्त्री का भी तिलक बंदन से स्वागत किया गया।इन सब विद्वानों ने शिक्षण शिविर की किट का विमोचन करते हुए शिविर में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को प्रतिभाग करने के लिए उपस्थित जैन समुदाय को प्रेरित किया।
आठ दिवसीय जैन संस्कार शिविर के प्रभारी आराध्य जैन व निकेतन जैन ने संयुक्त रूप से बताया इस बार शिविर में अनेकों विशेष आयोजन किए जा रहे हैं जिनमें विभिन्न कक्षाएं,प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम,ज्ञान एवं कौशल वर्धक प्रतियोगिताओ के अलावा प्रतिदिन स्मार्ट क्लासेस का भी आयोजन शिविर के दौरान किया जाएगा जिससे बच्चों को जैन संस्कार के अलावा व्यवहारिक जीवन में उपयोगी जानकारियां दी जा सके।कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित जैन,तन्मय जैन,शिवकांत जैन,वैभव जैन, चेतन जैन,राकेश जैन,देवेंद्र जैन,रुप चंद्र जैन,सुरेश जैन,शैलेंद्र जैन,अभिषेक जैन, धनेश जैन,राजकमल जैन,नीरज जैन, लता जैन,साधना जैन,ज्योति जैन,मोती रानी जैन,अमिता जैन,मोनिका जैन, अंजलि जैन, सुप्रिया जैन,अर्चना जैन, शालिनी जैन,नीतू जैन,प्रीति जैन आदि का सहयोग रहा।