Thursday, May 9, 2024
spot_img
HomeEducationसमस्त स्कूलों में फौरन करें समितियों का गठन:अजय द्विवेदी

समस्त स्कूलों में फौरन करें समितियों का गठन:अजय द्विवेदी

समस्त स्कूलों में फौरन करें समितियों का गठन- अजय द्विवेदी
स्कूल चलो अभियान की रैली निकाल कर दिए दिमागी बुखार से बचने के टिप्स।
बहराइच।स्कूल चलो अभियान अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय जौहरा पर न्याय पंचायत स्तरीय रैली का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि बीइओ चित्तौरा ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर मालार्यपण किया मुख्य अतिथि तथा एबीआरसी विशेश्वर सिंह का मालार्यपण करके स्वागत किया गया जिसके बाद अल्पना सक्सेना, रश्मि मिश्रा तथा बालमुकुन्दनी ने सरस्वती वंदना पेश कीं। खण्ड शिक्षा अधिकारी चित्तौरा ने सभी न्याय पंचायत जौहरा के शिक्षक, शिक्षिकाओं,शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों की सामूहिक बैठक की जिसमे नवीन सत्र के दौरान प्राथमिक स्कूलों के स्तर को बहुत आगे बढ़ाए जाने संबंधी टिप्स दिए।इस बैठक में दिमागी बुखार को फैलने तथा रोकथाम किये जाने की जानकारी दी गई,शिक्षकों के हितों के लिये बीइओ चितौरा ने बताया कि माह अप्रैल के अंत तक ब्लाक दिवस का आयोजन किया जाएगा जिसमे सामूहिक रूप से शिक्षकों की समस्याओं का एक स्थान पर निस्तारण किया जाएगा।बैठक में शिक्षा सम्बन्धी के बिन्दुओं पर चर्चा की गई।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उमेश त्रिपाठी ने किया।इसके बाद स्कूल चलो अभियान रैली को रवाना किया गया।
इस दौरान बैठक को सम्बोधित करते हुए बीइओ चित्तौरा अजय द्विवेदी ने कहा सभी स्कूलों के प्रभारी अपने अपने स्कूलों में एक सप्ताह के अन्दर बच्चों की सफाई समिति, मध्यान्ह भोजन देखरेख समिति, घंटी वादन समिति सहित अन्य समितियों का गठन प्रत्येक दशा में करले इसमें किसी भी तरह की हीलाहवाली बर्दाश्त नही की जाएगी।समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं एक एक रजिस्टर बना कर आपस मे बच्चों का ग्रुप बना कर हर बच्चे की पूरी प्रोफ़ाइल रजिस्टर पर दर्ज करके नियमित मॉनिटरिंग करे,सभी बच्चों के जन्मदिन तिथियां स्कूलों में डिसप्ले करने के साथ साथ टाइम टेबल चार्ट प्रत्येक क्लास रूमों में चस्पा करें, हर शिक्षक बच्चों को शासन द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षा दें।इस दौरान उन्हनो ने कहा प्रत्येक विद्यालय पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बच्चों के नामांकन को बढ़ाने के लिए डोर टू डोर भृमण कर अभिभावकों को स्कूलों में सरकार द्वारा बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दे।इर दौरान एबीआरसी विशेश्वर सिंह, संकुल प्रभारी सूर्य कुमार पाण्डेय, भूपेन्द्र श्रीवास्तव, संजीव मिश्रा, देवेन्द्र कुमार पाठक,गुलाम शब्बीर, जे एन मिश्रा, आशीष, इसरार अहमद, इशरत जहाँ, सहित समस्त शिक्षक ,शिक्षिकाऐं,शिक्षामित्र तथा अनुदेशक मौजूद रहे।
अतहर महेंदी की रिपोर्ट
——————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular