खोजी पीठ त्रिवेणी धाम शाहपुरा पहुंचे शिक्षा मंत्री, लिया गुरुदेव का आशीर्वाद

0
107

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर मंगलवार को यहां शाहपुरा स्थित खोजी पीठ त्रिवेणी धाम पहुंचे। शिक्षा मंत्री ने आश्रम पहुंचकर राम रिछपाल महाराज का आशीर्वाद लिया।

मंत्री दिलावर यहां सिद्ध बाबा ब्रह्मलीन नारायण दास जी महाराज के जन्म उत्सव के अवसर पर आयोजित हो रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। मंदिर पहुंचकर मंत्री ने भगवान नरसिंह के दर्शन किए। तत्पश्चात अखंड ज्योत की परिक्रमा कर वर्तमान गद्यपति राम रिछपाल महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा के त्रिवेणी धाम की महिमा अपरंपार है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भक्त यहां आते हैं और मनवांछित फल पाते है। मेरे लिए भी है सौभाग्य का का विषय है कि मुझे यहां आश्रम में आकर गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। मेरा यहां आना और आपका आशीर्वाद मिलना किसी वरदान से कम नहीं। मैं यहां आकर धन्य हुआ।

दिलावर ने गाे माता और धरती माता के महात्म्य को इंगित करते हुए कहा कि कालांतर में धीरे-धीरे हम गाे माता और धरती माता को भूलते जा रहे हैं। इसके दुष्परिणाम हम सब भुगत रहे है। आज समय की आवश्यकता है कि हम हमारा जीवन यापन करने वाली मां धरती और गाे माता का संरक्षण करें तभी मानवता का और हमारा उद्धार संभव है ।

उन्होंने कहा कि पॉलिथीन गो माता के लिए सबसे बड़ी प्राण घातक वस्तु है। अनजाने में गाय पॉलिथीन खा लेती है जो उसकी मौत का कारण बनता है। हमें गाे माता को बचाना है, तो पॉलिथीन का उपयोग पूरी तरह बंद करना होगा। अन्यथा गोवंश अकाल मौत का ग्रास बनता रहेगा। दिलावर ने खचाखच भरे पंडाल में सभी श्रद्धालुओं से हाथ खड़े कराकर पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में पंचखंड पीठाधीश्वर सोमेंद्र, अयोध्या दास, आमेर, गणेश दास अयोध्या, सियाराम दास जयपुर, महामंडलेश्वर मनोहर दास आदि संतों का पावन साहित्य प्राप्त हुआ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here