शिक्षा ही मनुष्य का गहना है, शिक्षा के बिना मनुष्य जीवन पशु के समान : अजय

0
175

अवधनामा संवाददाता

एम के हायर सेकंडरी स्कूल में आयोजित रहा वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम

मथौली बाजार, कुशीनगर। बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है। शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए। मुझको लगता है कि इन सब गुणों में यही स्कूल सबसे अव्वल दर्जे का है, जिस तरह स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। ऐसे में लगता है कि शिक्षक और छात्र काफी मेहनत करते हैं। उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन भी किया

उक्त बाते बुधवार की शाम लक्ष्मीपुर स्थित एम.के. हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पूर्व ए आर टी ओ लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश हांकी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा। शिक्षा ही मनुष्य गहना है, शिक्षा के बिना मनुष्य जीवन पशु के समान है। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य फाजिलनगर राजन शुक्ला ने कहा कि सरकार सुविधाएं देती है लेकिन माता पिता व गुरु आपको संस्कार और शिक्षा देने का कार्य करते है। ऐसे में इनके प्रति आदर और सम्मान का भाव रखें। विद्यालय के प्रबंधक व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मेहदी हसन ने कहा कि आज शिक्षा को नौकरी और व्यवसाय से जोड़कर देखा जाने लगा है। जिससे युवा ज्ञान लेने के बजाय डिग्री लेने के होड़ में लगे है। यह भारतीय संस्कृति और सभ्यता के लिए काफी घातक साबित हो रहा है, क्योंकि अच्छा ज्ञान आपके सम्पूर्ण चरित्र का निर्माण करता है। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर किया गया। स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत, देशभक्ति, सोशल मिडिया, नाट्य, बाल विवाह आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन कादिर हसन ने किया। प्रधानाचार्य सुभाष प्रसाद ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। विद्यालय टॉप करने वाली छात्रा संजना कन्नौजिया को मुख्य अतिथि द्वारा साइकिल पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रेम प्रकाश दुबे, अली हसन, नवी हसन, अख्तर हुसैन, सहीम हसन, मोहिम, अवनीश मिश्रा, सिकंदर गुप्ता, सरफराज, कमरे आजम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here