Saturday, April 27, 2024
spot_img
HomeEditorialशर्म से मर भी जायें तो कम है

शर्म से मर भी जायें तो कम है

Hindi and Urdu Newspaper India
9415018288
वक़ार रिज़वी

एक बहुत बड़े घराने की बहुत बड़ी अदीबा ने एक महफ़िल में कहा कि वक़ार साहब अज़ादारों को अज़ादारी का हक़ नहीं क्योंकि अज़ादारी तो ज़ुल्म के ख़िलाफ़ एहतिजाज है और आज अज़ादारों में होड़ है कि वह किस तरह से ज़ालिम हुकुमत की ख़ुशनूदी हासिल कर लें, लेकिन शिया क़ौम की इज़्ज़त आबरू को बनाये रखने के लिये मैने कहा नहीं नहीं अभी कल ही हमारे जनाब ने न सिर्फ़ उस ख़बर का खंडन किया जिसमें उनके नाम से एक उम्मीदवार की ताअीद छपी थी बल्कि उनके चाहने वालों ने हमें और हमारे अख़बार को दिलभर कर गालिया भी दीं कि जनाब ने उनके बारे में ऐसा कोई ऐलान नहीं किया फिर मैने कल के ही अख़बार में उनके एक शैदाई की ख़बर शाया कर दी जिसमें उन्होंने सवाल उठाया था कि एक उम्मीदवार के शिया उलेमा से ही मिलने पर क्यों सवाल उठाये जाते हैं जबकि वह उम्मीदवार तो ईदगाह भी जाते हैं और नदवा भी ? लेकिन जनाब ने क्लार्क अवध जैसे मंहगे होटल में आज उन्हीं उम्मीदवार के सर्मथन में एलान करके दूध का दूध पानी का पानी कर दिया और वाज़ेह कर दिया कि अवधनामा ने जो पहले दिन ख़बर शाया की थी वह हक़ीक़त पर मबनी थी।

                सवाल एक उम्मीदवार के अच्छे होने का नहीं है बल्कि वह उम्मीदवार नुमाइंदिगी किस पार्टी की कर रह है यह उससे ज़्यादा अहम सवाल है क्योंकि इसी पार्टी की नुमाइंदिगी प्रज्ञा ठाकुर भी कर रही हैं, ज़ाहिर है इसी पार्टी में साक्षी महाराज भी हैं और इसी पार्टी में उमा भारती भी, इसी पार्टी में गिरीराज भी हैं। इनमें से किसी एक के बारे में बुरा तो दूर अगर कोई सवाल भी कर लिया तो आप देशद्रोही क़रार पायेंगे और ज़ाहिर है यह सब के सब अच्छे न होते तो इस पार्टी में क्योंकर होते, तो हम इस पार्टी में किसी एक अपनी पसन्द के उम्मीदवार को वोट देकर पूरी पार्टी को मज़बूत करते हैं नाकि किसी एक उम्मीदवार को। यह उम्मीदवार जिनकी हिमायत का आज एलान किया गया अच्छे हैं बहुत अच्छे हैं मगर तब जब साहबे अख़्तयार हों, ख़ुद प्रधानमंत्री हों वरना क्या पता यह भी अगली लोकसभा में आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी की तरह मार्ग दर्शक मंडल का हिस्सा होंगें, ऐसे में आपके और आपके ख़ानवादे की मददगार तो यह पार्टी एक अरसे से है लेकिन यह आपके मददगार कितने साबित हो सकते हैं यह तो वक़्त ही बतायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular