बढ़नी सिद्धार्थनगर। सशस्त्र सीमा बल 50 वीं वहिनी डी कंपनी बढ़नी के जवानों ने एक ई रिक्शा पर लोड 400 बोतल नेपाली शराब के साथ ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम बढ़नी को सुपुर्द कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सशस्त्र सीमा बल बढ़नी 50 वीं वाहिनी डी कंपनी के प्रभारी सहायक कमांडेंट जाधव भूषण भरत राव के निर्देशानुसार जवानों ने बढ़नी ढेबरूआ मार्ग पर सरयू नहर पुल पर एक ई रिक्शा पर लोड नेपाली शराब को पकड़ लिया। पकड़े गए ई रिक्शा चालक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम रमजान अली पुत्र हज़रत अली निवासी मधवापुर पोस्ट औदही कला थाना शोहरत गढ़ जनपद सिद्धार्थ नगर बताया। पकड़े गए आरोपित ने बताया कि वह बढ़नी कस्बे से नेपाली शराब लेकर शोहरतगढ़ जा रहा था। उक्त कार्यवाही में सब इंस्पेक्टर अंकित सिंह, आरक्षी आनंद यादव, कृष्णा मौर्य, विवेक कुमार शामिल रहे।
Also read