ई0 एजाज बने प्रदेश सचिव, बधाइयों का लगा ताता

0
129

E Ijaz became state secretary, sentiments of congratulations

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एजाज अंसारी को सपा ने प्रदेश सचिव (पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ) मनोनीत किया। उनके मनोनय पर प्रदेश के कई बड़े नेता व समर्थकों ने बधाई देते हुये प्रशन्नता ब्यक्त की।

शुक्रवार को सपा ने पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की सूची जारी की। सूची में सपा नेतृत्व ने सपा के वरिष्ठ नेता ई0 एजाज अंसारी पर भरोसा करते हुये प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी। इस मौके पर सपा के बड़े नेताओं ने कहा कि श्री अंसारी लोहिया विचारधारा से वर्षों से प्रभावित होकर सपा में कार्य कर रहे थे। श्री अंसारी संघर्षशील व गरीब मजदूरों समेत बुनकरों के हक की लड़ाई हमेशा लड़ते रहे। उनकी लोकप्रियता पूरे प्रदेश में है। श्री अंसारी को जिम्मेदारी देने से पार्टी का जनाधार बढ़ेगा। इस मौके पर पूर्व मंत्री कमाल अख्तर, पूर्व मंत्री राम मूर्ति वर्मा, एमएलसी हीरा लाल यादव, अनीस रजा खान, जिलाध्यक्ष राम सकल यादव, धर्मेंद्र यादव, शकील अख्तर उर्फ टाइगर, मनेंद्र मिश्र, चेयरमैन मो0 इदरीश पटवारी, अनिशुर्रह्मान उर्फ डिप्पु, फिरोज अख्तर, व पांडेय, कुतुब आलम, जफर हयात समेत सैकड़ों लोगों ने बधाई दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here