छापेमारी के दौरान फुटपाथ व्यवसायियों एवं अन्य दुकानदारों से लगभग 05.400 कि0ग्रा0 प्रतिबन्धित प्लास्टिक जब्त की गयी

0
72

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो शासन के निर्देशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित कर दिया गया है। जिसके अनुपालन में प्रतिबन्धित पॉलिथीन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 29.12.2022 को नगर सीमा के अन्तर्गत प्रतिष्ठानों पर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करते हुए छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान फुटपाथ व्यवसायियों एवं अन्य दुकानदारों से लगभग 05.400 कि0ग्रा0 प्रतिबन्धित प्लास्टिक जब्त की गयी। प्रतिबन्धित पॉलिथीन का विक्रय कर रहे 4 दुकानदारों का रू-14000.00 (चौदह हजार) का चालान किया गया। छापेमारी टीम का नेतृत्व विजय कुमार यादव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सोनभद्र व श्री नीरज कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) द्वारा किया गया। विजय कुमार यादव अधिशासी अधिकारी बताया गया कि सम्बन्धित दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गयी एवं अगली बार प्रतिबन्धित पॉलिथीन बरामद होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार एफ0आई0आर0 की कार्यवाही की जायेगी।
उक्त छापमारी टीम में पालिका के कर्मचारी सर्व संत कुमार सोनी वरिष्ठ लिपिक, सुजीत कुमार सफाई नायक, राजीव, नीरज कश्यप, आशीष, राजेश, आदि कर्मचारी उपस्थित रहें।
उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here