Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeडमुखर्जी ने देशभक्ति से ओत-प्रोत होकर माँ भारती की सेवा के लिए...

डमुखर्जी ने देशभक्ति से ओत-प्रोत होकर माँ भारती की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। -बाल्मिकी त्रिपाठी

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो अखण्ड भारत के प्रणेता जनसंघ के संस्थापक डा0-श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया। तथा भाजपा जिला कार्यालय पर एक संगोष्ठि का आयोजन किया गया। संगोष्ठि में बतौर मुख्यअतिथि कॉपरेटिव चेयरमैन उत्तर प्रदेश बाल्मिकी त्रिपाठी जी मौजूद रहे। कॉपरेटिव चेयरमैन बाल्मिकी त्रिपाठी व भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे जी ने डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धान्जलि अर्पित की। तथा उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने पं0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धासुमन अर्पित की।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्यअतिथि कॉपरेटिव चेयरमैन उत्तर प्रदेश बाल्मिकी त्रिपाठी जी ने कहा कि डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 06 जुलाई 1901 को कोलकाता में हुआ था। डा0 मुखर्जी बाल्यकाल से ही अति मेधावी छात्र रहे। डाक्टर की उपाधि प्राप्त करने के बाद डा0मुखर्जी ने देशभक्ति से ओत-प्रोत होकर माँ भारती की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। डाक्टर साहब ने देश में अनेकों कार्य किये जिन्हें भुला पाना कठिन ही नही बल्कि असंम्भव है। हम सभी को डा0 मुखर्जी जी के जीवन तथा उनके कार्यो से प्रेरणा लेनी चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वहित से बड़ा देशहित होता है। अतः देशहित को ध्यान में रखकर कार्य करें उनके दिये हुए ध्येय को स्थापित करने के लिए निरन्तर परिश्रम करें, यही डा0 मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने दो विधान व दो निशान का विरोध किया जिसके फलस्वरूप तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने डाक्टर साहब को जेल भेजने का काम किया और उन्हें यातनायें भी दी गयी। डाक्टर साहब सदैव ही देश की एकात्मता एवं संस्कृति की रक्षा के लिये समर्पित रहे। देश को परम वैभव पर पहुंचाने के लिये डाक्टर साहब ने स्वयं का बलिदान किया। ऐसे माँ भारती के अमर सपूत को हम सभी नमन करते है और उनके दिखाये हुये मार्ग पर चलने का संकल्प लेते है।
संगोष्ठि को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी हम सबके आदर्श है उनकी प्रेरणा और सोच को आधार मानकर भाजपा पूरे देश मे काम कर रही है, अब समय आ गया है अब मुखर्जी जी के सपने को साकार किया जाये देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने उनके सपनों को साकार करने के लिए लगे हुए है उनकी इच्छा थी कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, इसलिए वहां विशेष नियम संविधान और झण्डा नही होना चाहिए संपूर्ण भारत में एक नियम एक संविधान और एक झण्डा हो इसके लिए डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी संघर्ष करते रहे। उनके इस सपने को साकार भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर किया। आज भारत अखण्ड होने के कगार पर है।
संगोष्ठि को जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्य, ओमप्रकाश दूबे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत ने भी संबोधित किया।
संगोष्ठि में मुख्यरुप से जिला उपाध्यक्ष अभिषेक चन्देल, रंजना सिंह, जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद, जिला मंत्री शंम्भू नारायण सिंह, संतोष शुक्ला, राकेश मेहता, कमलेश चौबे, दयाशंकर पाण्डेय, सुरेश शुक्ला, अनूप तिवारी, विनय श्रीवास्तव, राघो सिंह, राजबहादुर सिंह, महेन्द्र पाण्डेय, बलराम सोनी, दीपक दूबे, बीएन गुप्ता, गुडिया त्रिपाठी, मंजू गिरी, अजय पाण्डेय, अभय पटेल, मनोज मिश्रा सहित सैकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular